#TeamIndia for @ICC #CWC19 💪💪#MenInBlue 💙 pic.twitter.com/rsz44vHpge— BCCI (@BCCI) April 15, 2019Congratulations to all the selected Indian players,go win the cup for us. No pressure ;) #Worldcup19— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 15, 2019(वर्ल्डकप के लिए चुने गए सभी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई। जाइए और हमारे लिए कप लेकर आएं।)It’s impossible to keep everyone happy with team selections but Karthik inclusion surprising. Selectors guilty of showing no consistency in his case. Discarded after Jan 2019 to select straight for the WC. Shankar is a lucky man to make it. #CricketLive #StarSports— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) April 15, 2019(यह काफी मुश्किल होता है कि चयन से हर किसी को खुश किया जा पाए, लेकिन कार्तिक के चयन ने हैरान किया है। चयनकर्ता ने बिल्कुल भी निरंतरता नहीं दिखाई, जोकि अब दिख रहा है। जनवरी 2019 के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था और अब सीधे वर्ल्ड कप में जगह। शंकर काफी लकी रहे कि उनका चयन हो गया)So if DK is the better wicket-keeper, as the chairman of selectors says, then why is Pant the first choice in tests? #IndiaSquad #CWC19— Nikhil Naz (@NikhilNaz) April 15, 2019(अगर भारतीय चयनकर्ता के मुख्य के हिसाब से डीके एक बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, तो ऋषभ पंत टेस्ट में क्या फर्स्ट चॉइस कीपर हैं?)No @RishabPant777 in the World Cup Squad ... India must be bonkers !!!!!— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) April 15, 2019vijay shankar was called up as a replacement player earlier this year after the koffee storm and handed a debut. a few months later, he's made the world cup squad...along with pandya & rahul! #CWC19 #WorldCup2019— Gaurav Kalra (@gauravkalra75) April 15, 2019(विजय शंकर को कुछ समय पहले हुए विवाद के बाद एक विकल्प के तौर पर शामिल किया गया था और उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला। कुछ महीनों बाद वो वर्ल्डकप टीम में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के साथ शामिल हैं)High voltage expectations from this group. Clearly they've chosen experience and patience in the form of @DineshKarthik. Middle order will be very interesting to see @klrahul11/@DineshKarthik could be at number 4. Rest seems sorted with @JadhavKedar and @msdhoni at number 5/6.— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) April 15, 2019(इस टीम से काफी उम्मीद हैं। यह साफ है कि उन्होंने अनुभव के रूप में दिनेश कार्तिक को चुना है। केएल राहुल और दिनेश कार्तिक 4 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा धोनी और जाधव 5 और 6 पर बल्लेबाजी करेंगे।)A lot of opinion on @DineshKarthik and @RishabPant777 dominating on #WorldCup2019 has kept in consideration Karthik's long past with #TeamIndia and #Pant future. Its important to stay in present. Karthik can bat, field and keep, score 10 off 2 and also help from 12 for 3 to 200+.— G. S. Vivek (@GSV1980) April 15, 2019(दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को लेकर काफी बहस चल रही है, लेकिन यह बात जरूरी है कि प्रजेंट में रहा जाए। कार्तिक बल्लेबाजी, कीपिंग और फील्डिंग तीनों कर सकते हैं। साथ ही में वो 2 गेंद में 10 रन बना सकते हैं और साथ ही में 12-3 के स्कोर से 200+ स्कोर लेकर जा सकते हैं)While Pant will be a bit confused given that he is the test keeper but has been left out on wicketkeeping skills, this caps an astonishing sequence of events for Dinesh Karthik. From being down and out in life to being at the World Cup. It is a story of hope.— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 15, 2019(पंत इस समय काफी कंफ्यूज होंगे, क्योंकि वो टेस्ट कीपर हैं और उन्हें कीपिंग के कारण ही नहीं चुना गया है। दिनेश कार्तिक जिनके लिए कुछ समय पहले तक सभी रास्ते बंद हो गए थे और अब वर्ल्ड कप में उन्हें जगह मिल गई हैं।)not so long back Rayudu virtually had the endorsement of virat kohli, no less, to be India's number 4 at the world cup..in sport, there can be no guarantees..— Gaurav Kalra (@gauravkalra75) April 15, 2019(कुछ समय पहले तक रायडू को नंबर 4 पर खेलने के लिए कप्तान कोहली का भरोसा प्राप्त था। हालांकि इस खेल में किसी भी चीज की पुष्टि नहीं की जा सकती हैं)6 mnths back, Mohammad Shami was nowhere near being considered for white ball cricket, but some outstanding performances has ensured he plays his 2nd World Cup. Him & Jadeja have fought their way back in .There will be few disappointed players but best wishes to Team India #CWC19 pic.twitter.com/tqjm2nAwAM— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 15, 2019(6 महीने पहले तक मोहम्मद शमी छोटे फॉर्मेट के लिए फिट नहीं थे, लेकिन शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने इस बात को सुनिश्चित किया कि वो अपना दूसरा वर्ल्ड कप खेले। जडेजा और शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाई है। कुछ खिलाड़ी निराश होंगे, लेकिन सभी खिलाड़ियों को बधाई।)विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी#CWC19 #TeamIndia #WorldCup2019 pic.twitter.com/NSLQVRIHEy— Nishant Dravid (@ndcricket73) April 15, 2019Someone had to be disappointed. It was Rishabh pant this time. Could have done a lot more himself but harsh call considering Vijay Shankar who hasn't done much got a go. #BCCI #TeamIndia #pant— Hriday299 (@hriday1983) April 15, 2019Really disappointed exclusion of Rishabh Pant 😖 He can be useful and contribute more than regular wicketkeeper #WorldCup2019— ParPendiCular (@RahulGa35742224) April 15, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।