भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट (IND vs AUS) नागपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दो दिन का खेल हो चुका है और भारत की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया को वापसी करने के लिए बहुत ही शानदार खेल दिखाना होगा, नहीं तो उनकी हार पक्की नजर आ रही है। भारत को इस स्थिति में पहुंचाने का श्रेय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को जाता है, जिन्होंने पहले दिन गेंद से कमाल दिखाया और आज बल्ले के साथ बेहतरीन पारी खेलकर नाबाद लौटे। उनसे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक जबरदस्त शतकीय पारी खेली और भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचाने का काम किया।
दूसरे दिन भारतीय पारी में 168 के स्कोर पर पांचवें विकेट के बाद, रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आये। उन्होंने अपनी पारी को संभलकर बढ़ाया और रोहित शर्मा का साथ देते हुए 61 रन जोड़े। रोहित के आउट होने के बाद, जड्डू ने खुद कमान संभाली और अपने टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक भी पूरा किया। उनके और अक्षर पटेल (52*) के बीच 81 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी थी। स्टंप्स तक भारत ने 321/7 का स्कोर बना लिया था और उनकी बढ़त 144 रनों की हो गई है। जडेजा 66 रन बनाकर नाबाद हैं और कल उनके बल्ले से शतक की उम्मीद होगी।
रविंद्र जडेजा के शानदार ऑलराउंड खेल से फैंस खुश दिखे और ट्विटर पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी आईं।
(वापस स्वागत है रविंद्र जडेजा, टेस्ट क्रिकेट ने आपको मिस किया)
(रविंद्र जडेजा नागपुर में #INDvAUS पहले टेस्ट में 5 विकेट लेने और अर्धशतक बनाने के बाद)
(रविंद्र जडेजा एक अच्छे क्रिकेटर हैं। भारतीय भाग्यशाली हैं कि उनके पास ऐसी प्रतिभा है जिस पर वे लगातार भरोसा कर सकते हैं।)
(रविंद्र जडेजा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं। वापसी हमेशा असफलता से बड़ी होती है!!)
(सर रविंद्र जडेजा, प्रशंसकों द्वारा दिया गया सिर्फ नाम नहीं है, उनका प्रदर्शन सब कुछ दिखाता है।)