सोमवार को बीसीसीआई (BCCI) ने उस समय भारतीय फैंस को झटका दिया, जब इस बात का खुलासा गया कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मुकाबलों (IND vs ENG) ने अपना नाम वापस ले लिया है। कोहली ने निजी कारणों की वजह से दोनों मुकाबलों में नहीं खेलने का फैसला किया है।
बोर्ड ने बताया कि विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट को सूचित किया कि देश के लिए खेलना हमेशा से सर्वोपरि रहा है लेकिन कुछ व्यक्तिगत परिस्थितियां उनकी उपस्थिति और ध्यान देने की मांग करती हैं।
बीसीसीआई ने यह भी कहा कि बोर्ड विराट कोहली के फैसले का सम्मना करता है और उसे अन्य खिलाड़ियों की क्षमता पर पूरा भरोसा है। इसके अलावा मीडिया और फैंस से अनुरोध किया कि विराट की निजता का सम्मना किया जाए और निजी कारणों की प्रकृति पर अटकलें लगाने से बचें। सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए दिग्गज बल्लेबाज की रिप्लेसमेंट का जल्द ही ऐलान किया जायेगा।
विराट कोहली के अचानक से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबलों से हटने के फैसले को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बारिश हुई, जिसमें से कुछ को हम आपके लिए लेकर आये हैं। कुछ फैंस ने विराट को लेकर चिंता भी जताई है।
(विराट कोहली को शुभकामनाएं, निजी कारणों से पहले दो टेस्ट से हटे।)
(उम्मीद करता हूँ कि सब कुछ ठीक है।)
(राम जी, कृपया कोहली और उनके परिवार पर दया करें।)
(मैं कामना करती हूं कि उनकी तरफ सब कुछ ठीक हो। उनके और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती हूं।)
(पूरी गंभीरता से कहूं तो, मैं कोहली के पहले दो टेस्ट से बाहर होने से उतना ही निराश हूं जितना ब्रूक के सीरीज से बाहर होने से। चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट सबसे अच्छा मुकाबला हो और इन दोनों का वहां न होना इसे कमजोर करता है। कोहली हर प्रारूप में महान हैं। ब्रूक सभी प्रारूपों में महान क्षमता वाले खिलाड़ी हैं।)
(कृपया तीसरे टेस्ट में वापस आओ विराट भाई)
(चाहे जो भी हो कोहली, अगर आपको लगता है कि उस स्थिति को आपकी उपस्थिति की आवश्यकता है... तो बस इसके लिए आगे बढ़ें और बाकी सब कुछ इंतज़ार कर सकता है!)