दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (ENG vs SA) की शुरुआत से पहले बैजबॉल एप्रोच को लेकर बिलकुल भी चिंता नहीं जाहिर की थी। उन्होंने पहले टेस्ट में अपने शानदार खेल से साबित कर दिया कि वे ऐसा क्यों कर रहे थे। इंग्लैंड की टीम अपने बैजबॉल (Bazball) एप्रोच से पिछले कुछ मुकाबले जीत रही थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में पूरी टीम महज तीन दिन भी नहीं मुकाबला कर पाई और बुरी तरह मैच हार गई। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को एक पारी और 12 रन से हराया।इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद ट्विटर पर फैंस काफी मजाक उड़ा रहे हैं और उनके बैजबॉल एप्रोच पर भी निशाना साधा है। कुछ फैंस ने तो मार्क बाउचर के मार्गदर्शन में खेल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम के एप्रोच को बाउचबॉल का नाम दिया है और इसे बेहतर बताया।आइये नजर डालते हैं इंग्लैंड की हार के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं परCricBlog ✍@cric_blogBouchBall ends the 100% Bazball winning record.859134BouchBall ends the 100% Bazball winning record. https://t.co/zCDc0n84gg(बाउचबॉल ने बैजबॉल का 100% जीत का रिकॉर्ड खत्म कर दिया)Antony Ellis@antonyellisI think South Africa just invented BOUCHBALL.#ENGvsSA @OfficalCSA @SuperSportTV @ESPNcricinfo @WasimJaffer14 @englandcricket #bazball #bouchball #proteas2I think South Africa just invented BOUCHBALL.#ENGvsSA @OfficalCSA @SuperSportTV @ESPNcricinfo @WasimJaffer14 @englandcricket #bazball #bouchball #proteas(मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका ने अभी बाउचबॉल की खोज कर ली है)TheShaggyGhost 💛💙@TheShaggyGhostSo Bouchball is better than Bazball, am I right?#ENGvsSA #Cricket #Proteas #CricketTwitterSo Bouchball is better than Bazball, am I right?#ENGvsSA #Cricket #Proteas #CricketTwitter(तो बाउचबॉल बैजबॉल से बेहतर है। क्या मैं सही हूँ)Punter@AlphaSyndome@gpricey23 Just want Dean Elgar to rile up english press with #BouchBall at press conference.2@gpricey23 Just want Dean Elgar to rile up english press with #BouchBall at press conference.Rickie@SportsGuy_100Let's talk about Bouchball #ENGvsSALet's talk about Bouchball #ENGvsSA(चलिए बाउचबॉल की बात करते हैं)Kuldip Lal@diplalBouchball all over Bazball … for now at least. #ENGvSA1Bouchball all over Bazball … for now at least. #ENGvSASteve@Team_RKV_Baazball didn't last a month#ENGvsSABaazball didn't last a month💀#ENGvsSA(बैजबॉल एक महीने भी नहीं चला)Priscilla@CricCrazyPriscyJust watched #ENGvsSA scorecard, can't stop laughing 🤣🤣🤣🤣 .Just watched #ENGvsSA scorecard, can't stop laughing 🤣🤣🤣🤣 .(अभी ENGvsSA का स्कोरकार्ड देखा, हंसी नहीं रूक रही)S B@SB2weets#BazBall #ENGvsSA1#BazBall #ENGvsSA https://t.co/c5QfDiX43BAbd_diehardfan@AbdDiehardfanWhere is bazball 🤣🤣#ENGvsSAWhere is bazball 🤣🤣#ENGvsSAFotz@Forotiya_T_ASo the Bazball could not stand the protea fire??? #ENGvSASo the Bazball could not stand the protea fire??? #ENGvSAEmily Norris@em_norrisssBouchball > Bazball #ENGvSABouchball > Bazball 👀 #ENGvSABikramjit Das@dr_bikramjit@WasimJaffer14 No flat pitches No bazball🤣🤣🤣@WasimJaffer14 No flat pitches No bazball🤣🤣🤣(फ्लैट पिचें नहीं, बैजबॉल नही)