दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (ENG vs SA) की शुरुआत से पहले बैजबॉल एप्रोच को लेकर बिलकुल भी चिंता नहीं जाहिर की थी। उन्होंने पहले टेस्ट में अपने शानदार खेल से साबित कर दिया कि वे ऐसा क्यों कर रहे थे। इंग्लैंड की टीम अपने बैजबॉल (Bazball) एप्रोच से पिछले कुछ मुकाबले जीत रही थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में पूरी टीम महज तीन दिन भी नहीं मुकाबला कर पाई और बुरी तरह मैच हार गई। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को एक पारी और 12 रन से हराया।
इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद ट्विटर पर फैंस काफी मजाक उड़ा रहे हैं और उनके बैजबॉल एप्रोच पर भी निशाना साधा है। कुछ फैंस ने तो मार्क बाउचर के मार्गदर्शन में खेल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम के एप्रोच को बाउचबॉल का नाम दिया है और इसे बेहतर बताया।
आइये नजर डालते हैं इंग्लैंड की हार के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर
(बाउचबॉल ने बैजबॉल का 100% जीत का रिकॉर्ड खत्म कर दिया)
(मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका ने अभी बाउचबॉल की खोज कर ली है)
(तो बाउचबॉल बैजबॉल से बेहतर है। क्या मैं सही हूँ)
(चलिए बाउचबॉल की बात करते हैं)
(बैजबॉल एक महीने भी नहीं चला)
(अभी ENGvsSA का स्कोरकार्ड देखा, हंसी नहीं रूक रही)
(फ्लैट पिचें नहीं, बैजबॉल नही)