लखनऊ में भारतीय टीम ने तीन टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। भारत के लिए जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे। उन्होंने अपने करियर का चौथा टी20 शतक जड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया। पूरी भारतीय पारी रोहित शर्मा के नाम रही। टीम इंडिया ने 71 रनों से शानदार जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए कहीं नजर नहीं आई और नीली जर्सी वाली टीम ने मुकाबला आसानी से जीतकर दर्शकों को दिवाली का शानदार तोहफा प्रदान किया। मेहमान टीम ने भी 195 रनों के जवाब में पूरे 20 ओवर खेले लेकिन रनों के मामले में वे काफी पीछे रह गए। उन्होंने 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। कप्तान के रूप में उन्होंने दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। नए मैदान पर पहला ही मैच जीतकर भारतीय टीम ने एक इतिहास भी बना दिया। इसके अलावा लखनऊ के दर्शकों को भी लम्बे समय बाद खेले गए अंतरराष्ट्रीय मैच का लुत्फ़ उठाने का मौका मिला, साथ ही वे खुद को इस जीत का गवाह भी बनाने में कामयाब रहे, टीम इंडिया की जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई। Brilliant catch by @imro45. Always difficult to take catches off the back foot like the one we just saw. Simply brilliant!! #INDvWI— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 6, 2018(सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा द्वारा लपके गए कैच की तारीफ करते हुए कहा कि पीछे से आकर कैच पकड़ना मुश्किल होता है)When many were trolling Rohit Sharma as Nohit and that he got way too many opportunities, MS just backed him. MS was blamed then, now he will be silently smiling !! #RohitSharma #IndvWI— Prabhu ‏ (@Cricprabhu) November 6, 2018(जब रोहित को लोग नोहिट बोलकर ट्रोल कर रहे थे तो धोनी ने उनका बचाव किया था, धोनी पर भी आरोप लगे और अब वे चुपचाप मुस्कुरा रहे होंगे)Game and series over for West Indies here at Lucknow well played Rohit an Team India @BCCI congratulations— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 6, 2018(हरभजन सिंह ने कहा कि लखनऊ में मैच और सीरीज दोनों खत्म हो गए, रोहित शर्मा और टीम ने अच्छा खेला, बधाई)Thanks for the pre-diwali bash @ImRo45. The best form of eco-friendly crackers by #teamindia #LucknowT20 #IndvsWI— Radhika Tongar (@radhikatongar) November 6, 2018(एक फैन ने रोहित शर्मा के छक्कों को इको फ्रेंडली पटाखे बताए)Congratulations team blue gang India for winning series #INDvsWI hitman show— Ritesh Basudiwala (@riteshbasudiwal) November 7, 2018(भारतीय टीम को सीरीज जीतने के लिए बधाई, ये एक हिटमैन शॉ था)@ImRo45 sir, proud of you 🙏He is always with you @imVkohli#RohitSharma #rohit #INDvsWI #ViratKohli pic.twitter.com/fsYDCq8Oja— Jr_Khiladi_ABHI (@FadtaleAbhi) November 7, 2018Rather than comparing @imVkohli n @sachin_rt Best companion will be @ImRo45 n Virat as both r players of this generation n both r scoring big n consistently. #INDvsWI— PK Sachinist (@pksachinist) November 6, 2018India beat wi by runs 71 runs #INDvsWI Hit men #rohit sharma 111 runs and 3 catches . Another series one by india.Diwali dhamaka pic.twitter.com/julRU6teNA— Pawan K Pareek (@kabeerisgodd) November 6, 2018क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें