WTC के शेड्यूल को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं, भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल की जताई गई उम्मीद

Nitesh
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के दूसरे संस्करण का ऐलान कर दिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने से टेस्ट सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज हो जाएगा और एक बार फिर सभी टीमें इस प्रतिष्ठित मेस के लिए आपस में मुकाबला करेंगी।

इस बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 9 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ छह सीरीज खेलेंगी। तीन मैच घर में होंगे और तीन बाहर होंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट सिस्टम में बड़ा बदलाव हुआ है। अब एक मैच जीतने पर 12 प्वॉइंट मिलेंगे, ड्रॉ होने पर चार प्वॉइंट और टाई होने पर छह प्वॉइंट मिलेंगे।

भारतीय टीम की अगर बात करें तो उन्हें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने हैं जबकि इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश का दौरा करना है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के शेड्यूल को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। फैंस ने भारत और पाकिस्तान के बीच भी फाइनल होने की उम्मीद जताई है। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

ये भी पढ़ें: "टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए वेस्टइंडीज की टीम फेवरिट है"

WTC के शेड्यूल को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

ये भी पढ़ें: "रोहित शर्मा की कप्तानी के अंदर एम एस धोनी की झलक मिलती है"

Quick Links

Edited by Nitesh