आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के 5वें दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारतीय टीम (Indian Team) का स्कोर 64-2 रहा और टीम अभी दूसरी पारी में सिर्फ 32 से ही आगे हैं और टीम के पास 8 विकेट श्रेष हैं। भारत ने दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के विकेट गंवा दिए।
मैच के आखिरी दिन भारत को कप्तान विराट कोहली से सबसे ज्यादा उम्मीद होगी। हालांकि गिल द्वारा फ्लॉप होने के बाद ट्विटर पर उनकी काफी ज्यादा आलोचना हुई और फैंस का गुस्सा देखने को मिला।
(स्टंप्स। कल भी पूरे मैच की उम्मीद की जा सकती है। किंग कोहली द्वारा नाइट वॉचमैन को नहीं भेजने के लिए फुल रिस्पेक्ट। वो अलग प्रकार की क्लास है। यहां सुबह के 4 बज रहे हैं और मेरे परिवार की तरफ से गुडनाइट।)
(विराट कोहली एक स्पेशल प्लेयर हैं और अब इसे साबित करने की जरूरत नहीं है। दिन के 15 मिनट रह गए थे, लाइट फेड हो रही थी और न्यूजीलैंड के गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे थे और वो आसानी से नाइट-वॉचमैन को भेज सकते थे। हालांकि वो खुद आए और सामने से लीड किया।)
(शुभमन गिल को अपने फुटवर्क, खासकर बैक फुट पर काफी काम करना होगा। सीमिंग कंडीशन में एक्रोस द लाइन खेलना हमेशा रिस्की ही रहेगा)
(शुभमन गिल से बेहतर विकल्प ओपनिंग के लिए मयंक अग्रवाल रहेंगे)
(शुभमन गिल ने पिछली 9 पारियों में 29, 50, 0, 14, 11, 15*, 0, 28 , 8 रन बनाए हैं। आकंड़े इस समय गिल के पक्ष में नहीं हैं। मयंक को बाहर करना एक हार्श फैसला था और उनके सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में दो मैच खराब गए थे। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उन्हें अपनी जगह वापस मिल सकती है)
(WTC फाइनल में केएल राहुल से ऊपर शुभमन गिल को खिलाना सही फैसला नहीं था। केएल राहुल डिजर्विंग प्लेयर थे और उनके पास ज्यादा अनुभव भी है। मेरे हिसाब से पूरी तरह से यह गलत फैसला था। मैं यंग टैलेंट के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन यह बिटर ट्रुथ है।)
(मेरे हिसाब से यह मुकाबला ड्रॉ ही होने वाला है। अभी भी न्यूजीलैंड काफी ज्यादा आगे है और भारत को शुरुआत अच्छी करते हुए हार को टालना होगा। अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करेंगे, तो कल का दिन और रोमांचक हो सकता है।