IPL 2023 : अर्जुन तेंदुलकर की हुई पंजाब किंग्स के खिलाफ जबरदस्त धुनाई, मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी का ट्विटर पर उड़ा मजाक

अर्जुन तेंदुलकर काफी महंगे साबित हुए
अर्जुन तेंदुलकर काफी महंगे साबित हुए

IPL 2023 में आज डबल हैडर था और दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया लेकिन विपक्षी बल्लेबाजों का धाकड़ प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने 20 ओवर में 214/8 का बड़ा स्कोर बना दिया। मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी शुरूआती ओवरों में अच्छी रही लेकिन आखिरी के छह ओवरों में टीम के गेंदबाजों ने बेहद खराब गेंदबाजी की और आखिरी के छह ओवरों में 109 रन दे दिए। इस दौरान पिछले मैच के हीरो अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की जबरदस्त धुनाई हुई और पारी के 16वें ओवर में 31 रन खर्च कर दिए। यह ओवर आईपीएल 2023 का संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर भी बना।

अर्जुन तेंदुलकर ने अपने तीन ओवर में एक सफलता हासिल की और कुल 48 रन खर्च किये। अन्य गेंदबाज भी महंगे रहे। जोफ्रा आर्चर ने 42 रन दिए। जेसन बेहरनडॉर्फ और कैमरन ग्रीन ने भी 41-41 रन खर्च किये। इस तरह मुंबई की गेंदबाजी उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही और ट्विटर पर फैंस ने ट्रोल भी किया।

ट्विटर पर अर्जुन तेंदुलकर और मुंबई इंडियंस को लेकर आई प्रतिक्रियाएं

Arjun Tendulkar is the new Yorker king of Mumbai Indians. 😭🤲#MIvsPBKS #fixing #LSGvsGT #IPL2023 https://t.co/zdXw9OD2sq
#MumbaiIndians best bowler Chawal had one over left. All pacers for MI went for runs and both spinners had an over remaining. #MIvsPBKS

(मुंबई इंडियंस के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चावला के पास एक ओवर बचा था। मुंबई इंडियंस के सभी तेज गेंदबाजों ने रन दिए और दोनों स्पिनरों का एक ओवर बचा था।)

@Cat__offi For Arjun Tendulkar so many people are giving Pride but he is not fit for that to play international games 🤦🏻‍♂️🤦🏻‍♂️🤦🏻‍♂️

(अर्जुन तेंदुलकर के लिए इतने सारे लोग गर्व दे रहे हैं लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय खेल खेलने के लिए फिट नहीं हैं।)

@mipaltan Arjun was expensive in this match that's the difference in runs
पापा टीम में जगह दिला सकते हैं..पापा सेलिब्रिटीज से झूठी तारीफें करवा सकते हैं.पापा मीडिया को पैसे देकर तारीफ़ भरी खबरें छपवा सकते हैं..पर..मैदान में किसी असली खिलाड़ी से सामना होगा तो समझ नहीं आएगा की बाल कहां फेंकू 😀#Arjun
Only thing Rohit could have done better is give Green the 16th over and Arjun the 18. Arjun bowling to a lefty is not ideal. #MIvsPBKS

(रोहित इससे बेहतर कर सकते थे कि ग्रीन को 16वां ओवर और अर्जुन को 18वां ओवर दिया जाए। अर्जुन का बायें हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाजी करना आदर्श नहीं है।)

Last five overs from MI bowlers 31+13+25+10+17 = 96 . Totally 96 runs 💥💥Mumbai Indians have all the possibility to chase 215.Let see😋#MIvsPBKS
The Punjab Kings batters have unleashed a flood of runs at the Wankhede Stadium in which all the bowlers of Mumbai Indians have been drowned.😱🤣😂#PBKSvsMI

(पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने वानखेड़े स्टेडियम में रनों की बाढ़ ला दी है जिसमें मुंबई इंडियंस के सभी गेंदबाज डूब गए हैं।)

This is proper KUTAAI of Mumbai Indians bowlers by Punjab kings batters👊👊👊#MIvsPBKS

(पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों द्वारा मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की यह उचित कुटाई है)

. Mumbai Indians surely missed a trick.Their front line bowler hasn't bowled his full quota of overs, even when all other bowlers were getting a beating.Mumbai Indians bowling completely exposed.Mountain to climb for @mipaltan !!PBKS - 214/8 (20.0 Overs)#MIvsPBKS #IPL2O23
@mohsinaliisb Arjun Tendulkar was hammered by Sam curran and harpreet singh 😵😵

(अर्जुन तेंदुलकर की सैम करन और हरप्रीत सिंह ने धुनाई की)

mumbai indians ke bowlers ko bohat ganda word bolne ka dil kar rha he

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment