न्यूजीलैंड की बी टीम के खिलाफ सीरीज न जीत पाने से पाकिस्तान का उड़ा मजाक, ट्विटर पर आईं मजेदार प्रतिक्रियाएं 

पाकिस्तान की टीम एक बार फिर अपने घर पर सीरीज जीतने में नाकामयाब रही
पाकिस्तान की टीम एक बार फिर अपने घर पर सीरीज जीतने में नाकामयाब रही

पाकिस्तान टीम के लिए पिछले कुछ समय से घर पर सीरीज (PAK vs NZ) जीतना नामुमकिन सा साबित हो रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी देखने को मिला। पांच मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान ने शुरूआती दो मुकाबले जीतकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन खेले गए अंतिम दो मुकाबले हारकर सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई। सीरीज का अंतिम मुकाबला सोमवार को रावलपिंडी में खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो मार्क चैपमैन रहे, जिन्होंने अपना पहला टी20 शतक जड़ा और नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई और सीरीज बराबर करने में मदद की।

न्यूजीलैंड के ज्यादातर बड़े खिलाड़ी आईपीएल 2023 में खेलने में व्यस्त हैं और इसी वजह से न्यूजीलैंड को अपनी दूसरे दर्जे की टीम को टॉम लैथम की अगुवाई में भेजना पडथा लेकिन इनके खिलाफ भी पाकिस्तान टीम सीरीज नहीं जीत पाई। अपनी टीम के प्रदर्शन से पाक फैंस नाराज और निराश नजर आये और उन्होंने ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी।

ट्विटर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार को लेकर आई प्रतिक्रियाएं

(तो यह "पाकिस्तान बनाम चैपमैन" के बीच की सीरीज थी, और चैपमैन ने अकेले हमारे खिलाफ सीरीज जीती।)

(पाकिस्तान को आभारी होना चाहिए कि एशिया कप पाकिस्तान में नहीं है)

(न्यूजीलैंड बी टीम से सीरीज नहीं जीत पाए बहुत दुख हो रहा है)

(न्यूजीलैंड को उसके घर और विश्व कप में त्रिकोणीय श्रृंखला में पूरी ताकत वाली टीम को हराया लेकिन घर में न्यूजीलैंड बी टीम से हार गए। यह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की खूबसूरती है।)

(शर्म की बात यह है कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड बी टीम के खिलाफ घरेलू मैच भी नहीं खेल सकता है)

(न्यूजीलैंड, कृपया अगली बार सी-रैंक की टीम भेजें क्योंकि यह बी टीम हमारे लड़कों के लिए काफी मजबूत है।)

(न्यूजीलैंड की बी क्लास टीम से इस तरह हारना शर्मनाक है)

(भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था। वहीं बाबर, रिजवान और शाहीन के साथ पाकिस्तान न्यूजीलैंड स्कूल टीम के खिलाफ सीरीज जीतने में असमर्थ है, वह भी पाकिस्तान में।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar