न्यूजीलैंड की बी टीम के खिलाफ सीरीज न जीत पाने से पाकिस्तान का उड़ा मजाक, ट्विटर पर आईं मजेदार प्रतिक्रियाएं 

पाकिस्तान की टीम एक बार फिर अपने घर पर सीरीज जीतने में नाकामयाब रही
पाकिस्तान की टीम एक बार फिर अपने घर पर सीरीज जीतने में नाकामयाब रही

पाकिस्तान टीम के लिए पिछले कुछ समय से घर पर सीरीज (PAK vs NZ) जीतना नामुमकिन सा साबित हो रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी देखने को मिला। पांच मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान ने शुरूआती दो मुकाबले जीतकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन खेले गए अंतिम दो मुकाबले हारकर सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई। सीरीज का अंतिम मुकाबला सोमवार को रावलपिंडी में खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो मार्क चैपमैन रहे, जिन्होंने अपना पहला टी20 शतक जड़ा और नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई और सीरीज बराबर करने में मदद की।

न्यूजीलैंड के ज्यादातर बड़े खिलाड़ी आईपीएल 2023 में खेलने में व्यस्त हैं और इसी वजह से न्यूजीलैंड को अपनी दूसरे दर्जे की टीम को टॉम लैथम की अगुवाई में भेजना पडथा लेकिन इनके खिलाफ भी पाकिस्तान टीम सीरीज नहीं जीत पाई। अपनी टीम के प्रदर्शन से पाक फैंस नाराज और निराश नजर आये और उन्होंने ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी।

ट्विटर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार को लेकर आई प्रतिक्रियाएं

😂so This was the series between "Pakistan vs Chapman",And guess what Chapman single handedly won the series against us..😭😂😂Bruh we can't win NZ'c team n our home ground#PAKvNZ

(तो यह "पाकिस्तान बनाम चैपमैन" के बीच की सीरीज थी, और चैपमैन ने अकेले हमारे खिलाफ सीरीज जीती।)

Mark Chapman after seeing his DMs filled with appreciations from Indians.🇵🇰 #PAKvNZ 🇳🇿 | #CricketTwitter https://t.co/13tvmVrtz9
#pakistan should be thankfull that #asia cup is not in pakistan 🤣😂... Kya jeethe ho at home since 2021 that u r asking for asia Cup in paksitan? Bahar hi chances hai apka jeeth ka 😂🤣#PAKvNZ

(पाकिस्तान को आभारी होना चाहिए कि एशिया कप पाकिस्तान में नहीं है)

@_FaridKhan Pace is pace yaaaar 🤣 New Zealand ki B team ne pel diya so called " Best line " up ko 🤭🤭 https://t.co/04vfvghzfc
@PBItweetsss New Zealand B team sy series nhi jeet paye bhut duk ho reha hai 😔

(न्यूजीलैंड बी टीम से सीरीज नहीं जीत पाए बहुत दुख हो रहा है)

Depeated New Zealand full strength team in tri series in their home and in the world cup but lost from New Zealand B team in home.. This is the beauty of Pakistani Cricket team.. Unpredictability at its very best 😁❤️#PAKvNZ #PakistanCricket #Pakistan #Cricket

(न्यूजीलैंड को उसके घर और विश्व कप में त्रिकोणीय श्रृंखला में पूरी ताकत वाली टीम को हराया लेकिन घर में न्यूजीलैंड बी टीम से हार गए। यह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की खूबसूरती है।)

Salute to pitch curator's and babar azam captaincy. Our Homeground record since April 2022.Lost Test & T20 series vs Australia B class team. Lost T20 & white wash Test series vs England B class team. Lost ODI series vs New Zealand & now t20 series with their C class team.
Shame is Pakistan cannot even home matches, against Newzealand b team 😆😆😆. And your sl can't even qualify 🤣. Get a life 🤡 twitter.com/daniel86cricke…

(शर्म की बात यह है कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड बी टीम के खिलाफ घरेलू मैच भी नहीं खेल सकता है)

Some overlated Pakistani fan thinking Pakistan beat New Zealand B team and thinking for white wash it is come for reality in New Zealand B team beat the Pakistan full strength team beating Pakistan it is everyone cup of tea with your B team 😀😀😀😀😀😀#PAKvNZ #NZvPAK https://t.co/4eRd6e2Qt4
New Zealand, please send the C-ranked team next time because this B team is quite strong for our boys#PAKvNZ

(न्यूजीलैंड, कृपया अगली बार सी-रैंक की टीम भेजें क्योंकि यह बी टीम हमारे लड़कों के लिए काफी मजबूत है।)

Losing this badly against New Zealand’s B class Team is embarrassing ngl

(न्यूजीलैंड की बी क्लास टीम से इस तरह हारना शर्मनाक है)

India whitewashed New Zealand 5-0 in T20 series that too in New Zealand Meanwhile Pakistan with Babar, Rizwan & Shaheen are unable to win series against New Zealand school side that too in PakistanMark Chapman - New Owner of Pakistan bowlers 💪Talk about Levels 😏#PAKvNZ https://t.co/HVgAKweWED

(भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था। वहीं बाबर, रिजवान और शाहीन के साथ पाकिस्तान न्यूजीलैंड स्कूल टीम के खिलाफ सीरीज जीतने में असमर्थ है, वह भी पाकिस्तान में।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment