अफगानिस्तान और पाकिस्तान (AFG vs PAK) के बीच पिछले कुछ सालों में काफी प्रतिद्वंदिता बढ़ी है और दोनों टीमों के बीच जीत के लिए काफी जद्दोजहद देखने को मिलती है। कई मौकों पर अफगानिस्तान जीत के करीब आकर चूक गई लेकिन एशियन गेम्स (Asian Games) 2023 में पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफइनल में, उन्होंने बड़ा उलटफेर करने में कामयाबी पाई और पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। एक कम स्कोर वाले मुकाबले में अफगानिस्तान की जीत के हीरो कप्तान गुलबदीन नैब रहे, जिन्होंने 19 गेंदों में 26 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई।
एकसमस्य लग रहा था कि अफगानिस्तान आखिरी में आकर चूक जाएगी, उन्हें 18 गेंदों में 23 रन चाहिए थे और उनके चार विकेट शेष थे। हालाँकि, पारी के 18वें ओवर में पाकिस्तान के गेंदबाज आमेर जमाल ने 23 रन लुटा दिए और अफगानिस्तान ने एक जबरदस्त जीत दर्ज की। उनका फाइनल में भारत से सामना होगा, जो 7 अक्टूबर को खेला जाना है।
पाकिस्तान की हार के बाद ट्विटर पर उनका मजाक बनाया जाने लगा और कुछ यूज़र्स ने मुख्य टीम को भी निशाना बनाया, जो वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ शुरुआती कुछ विकेट गंवाकर मुश्किल में है।
आइये नजर डालते हैं पाकिस्तान टीम को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर
(अब अफगानिस्तान आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को हराने के लिए तैयार है)
(अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को बाहर कर दिया)
(अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया, गोल्ड रन में उनका मुकाबला भारत से होगा, दक्षिण एशिया के लिए यह गर्व का क्षण है)
(बधाई हो अफगानिस्तान, सच में हकदार)
(कृपया पाकिस्तान को इतना ट्रोल मत करो, मैं हर ट्वीट लाइक नहीं कर सकता)
(साधारण मैच में नसीम के जश्न का नतीजा है ये)
(एशियन गेम्स में पाकिस्तान की एक टीम अफगानिस्तान से हार गई तो दूसरी नीदरलैंड्स के खिलाफ संघर्ष कर रही है. मैं ऐसे समय के लिए प्रार्थना करता था)
(अफगानिस्तान हीरो, पाकिस्तान जीरो)
(एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हरा दिया)
(अफगानिस्तान ने 150+ वाले गेंदबाजों की धुनाई की और पाकिस्तान को एशियन गेम्स 2022/23 बाहर किया)