भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने जहीर खान को मजाकिया तौर पर जन्मदिन की बधाई देकर अपने लिए मुसीबतों को बुलावा दे दिया। सोमवार को जहीर का जन्मदिन था और पांड्या ने उन्हें बधाई देने के लिए एक वीडियो अपलोड किया जिसमें घरेलू मैच के दौरान जहीर की गेंद पर पांड्या छक्का लगा रहे थे।पांड्या ने अपनी पोस्ट में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो जैक। उम्मीद है कि आप भी उसी तरह उड़ाएं जैसा कि मैंने वहां उड़ाया था।"यह मजाकिया पोस्ट जहीर के फैंस को पसंद नहीं आई और उन्होंने पांड्या को आड़े हाथों लिया। सोशल मीडिया पर पांड्या को काफी निगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है।This is what happens when someone get fame and money so easily. Akad aur ghamand dekho jara. You have everything except manners and ethics. Kisi ne sach kaha h, paisa tameez nahi sikha sakta, wo in born quality hoti h aur no doubt you lack it.— Aparna 💃 (@AppeFizzz) October 7, 2019(यही होता है जब कोई पैसा और फेम आसानी से पा जाता है। तुम्हारे पास तहजीब और संस्कार के अलावा सबकुछ है। किसी ने सही कहा है कि पैसा तमीज नहीं सिखा सकता।)ye video dekhle ek bar...Phir dobara wish karna pic.twitter.com/flSX14ZSfN— Anant Choudhary (@Choudharydws) October 7, 2019If you were playing against him at his prime, your certainly had atleast 5 injuries and permanent loss of Brain.See the swings, you'll never manage to come near his simplest swing bachcha.चड्डीत राहायचं. pic.twitter.com/ddO4jvvGzy— . (@HarieNage) October 7, 2019(यदि तुमने जहीर को उनके प्राइम में खेला होता तो तुम्हें कम से कम 5 इंजरी होती और हमेशा के लिए तुम्हारा दिमाग चला जाता। स्विंग देखो, बच्चा तुम उनकी सिंपल स्विंग के करीब भी नहीं पहुंच पाओगे।)Sun be tiktokiye, jab zak bhai apne prime par the tere jaise toh ball aane se pahle stumps pe bat maar lete the 😠😠— Rofl Gandhi 2.0 (@RoflGandhi_) October 7, 2019यह भी पढ़ें: 3 भारतीय रिकॉर्ड्स जिन्हें टेस्ट में ओपनर के तौर पर तोड़ सकते हैं रोहित शर्माDespite being a bowler he has 53 gorgeous international sixes. He has smashed bowlers like Brett Lee , Shoaib Akhtar out of the park. He would have crushed your toe with an inswinging Yorker if u played him in his prime. He is a legend.— Roshan Rai (@RoshanKrRai) October 7, 2019(गेंदबाज होने के बावजूद उन्होंने 53 इंटरनेशनल छक्के लगाए हैं। उन्होंने ब्रेट ली और शोएब अख्तर जैसे गेंदबाजों की पिटाई की है। यदि तुमने उन्हें उनकी प्राइम में खेला होता तो उन्होंने अपनी इनस्विंग यॉर्कर से तुम्हारा अंगूठा तोड़ दिया होता। वह महान खिलाड़ी हैं।)We have @GraemeSmith49 and we have @hardikpandya7 😞 pic.twitter.com/cNWZ8pc7JO— Ambuj Kumar (@Buji_Boy) October 7, 2019पांड्या हाल ही मेें लंदन में पीठ की सर्जरी से गुजरे हैं और फिलहाल रिकवर हो रहे हैं। इस सर्जरी के बाद हार्दिक पांड्या क्रिकेट से लगभग पांच महीने दूर रहेंगे, लेकिन आईपीएल तक उनके फिट होने की संभावना है।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।