भारतीय विकेटकीपर- बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चौथे टेस्ट मैच में शानदार 159 रन की पारी खेलकर अपना लोहा मनवाया है। इस पारी की मदद से पंत इस दौरे पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट से ऊपर आ गए हैं।पंत पिछले कुछ महीनों में एक बल्लेबाज के तौर पर काफी परिपक्व हो गए हैं। पंत ने ना केवल शानदार विकेटकीपिंग कर खुद के तौर पर भारतीय टीम को विकेटकीपर का विकल्प दिया है बल्कि निचले क्रम में रन बनाकर स्कोर में योगदान दिया है। इस वजह से ऋषभ पंत टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी के तौर पर गिने जाने लगे हैं। उनके इस प्रदर्शन पर ना केवल दिग्गज खिलाड़ी बल्कि भारतीय फैैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस सीरीज में पंत ने 25, 28, 36, 30, 39, 33 और 159* रन की पारी खेलकर अब तक 354 रन जोड़ लिए हैं। वहीं विराट कोहली 7 पारियों में 285 रन ही बना पाए हैं।25, 28, 36, 30, 39, 33, 94*Believe it or not, Rishabh Pant (285) now has more runs than Virat Kohli (282) in this series 👏🙌#CricketMeriJaan #AUSvIND— Mumbai Indians (@mipaltan) January 4, 2019मुंबई इंडियंस को जब इस रोचक आंकड़े का पता चला तो तुरंत उसने ट्वीट करते हुए पंत की तारीफ की। हालांकि मुंबई इंडियंस ने आंकड़े और तुलना को सकारात्मक तरीके से पेश किया था मगर फैंस को ये रास नहीं आया।कोहली के फैंस ने इसे देखते ही मुंबई इंडियंस और ऋषभ पंत की टांग खिंचाई शुरू कर दी। इतना ही उन्होंने मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा के इस दौरे पर विफल रहने को लेकर भी जमकर खिंचाई की।आइये नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ ट्वीटस पर - एक यूजर ने लिखा है कि इसमें कुछ भी चौंकाने वाली बात नहीं है। ऋषभ टेस्ट टीम के एक महत्वपूर्ण और स्थायी खिलाड़ी हैं, ना कि रोहित की तरह एक फ्लॉप प्लेयर। इसीलिए वह रोहित से बेहतर प्रदर्शन तो करेंगे ही। अगर रोहित उनसे बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो जरूर हैरान करने वाली बात होगी।Everyone will believe uh, there's nothing surprising.. Rishabh is an imp. & permanent member of the test side unlike rohit.... So it's obvious that he will perform better than flop player rohit.... If vice versa occurres, only then it will b surprising.— 🇮🇳🏏🔥🔥 (@183_243) January 4, 2019वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि तुम इसका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म कर दोगे।Tum iska career strt hone se pahle hi khatam karvoyge... 😂😂😂😂😂😂🤦‍♂️ @1sInto2s— CHOTHA BACCHA (@pinku04) January 4, 2019also tell about rohit score😂— aman_yadav (@aman_yadav12) January 4, 2019Mi is always known for criticizing our skipper virat Kohli because he doesn't play for them and they are also jealous of the fact that RCB's skipper is extra talented and extra dedicated than their skipper(Rohit)— AADITHYAN virat (@AadithyanV) January 4, 2019एक अन्य यूजर ने लिखा कि कोहली ने भी आईपीएल में रोहित से ज्यादा रन बनाए हैं। यहाँ तक कि धोनी ने भी रोहित से रन बनाए थे।Runs in IPL 2018kohli - 530 RunsRohit - 286 Runs😂Even Dhoni(455 Runs) Scored morethan your Captain Rohit🤣Pant in 2 Tests Which Rohit PlayedAdelaide - Rohit(37,1),Pant(25,28)Melbourne - Rohit(63,5),Pant(39,33)Total Runs:Pant - 125 RunsRohit - 106 Runs😂Post it😂— Troll Virat Haters Telugu Version (@TeamTVHTV) January 4, 2019Bhuvneshwar Kumar has better overseas record than Rohit Sharma 🤣🤣🤣🤣— Sir Ravi Shastri (@shikanji_) January 4, 2019Rohit 😂😂, tweet from your original account bhai— Steve Smith (@testking_) January 4, 2019this shows the character of mi, did @RCBTweets compared @ImRo45 with @imVkohli in any of their tweet— Subasish Samal (@samal95_samal) January 4, 2019Get Cricket News In Hindi Here