#2 केदार जाधव की जगह रविन्द्र जडेजा
रविन्द्र जडेजा एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी के बाद भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उन्हें टीम में शामिल किए जाने से भारत को एक ऑलराउंडर खिलाड़ी की ताकत मिल सकती है। जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ शानदार फील्डिंग भी कर सकता है। हालांकि जडेजा को टीम में केवल एक तरीके से ही शामिल किया जा सकता है, और वो है केदार जाधव को पवेलियन में बैठाकर।
हालांकि ऐसा करने से टीम का बैटिंग ऑर्डर थोड़ा कमजोर भी हो सकता है। वहीं कप्तान के लिए भी तीन-तीन स्पिन गेंदबाजों से गेंदबाजी कराना भी काफी असमंजस पैदा करेगा। लेकिन कप्तान कोहली अगर कलाई के एक स्पिनर को बैठाकर जडेजा को टीम में शामिल करते हैं, तो यह निर्णय भी ठीक साबित हो सकता है। क्योंकि जडेजा एक इकॉनामिकल गेंदबाज होने के साथ ही डेथ ओवर में अच्छी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।
यह भी पढ़ें : World Cup 2019 : इन 4 खिलाड़ियों में से कोई एक जीत सकता है मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब