2. मशरफे मोर्तजा
मशरफे मोर्तजा एक ऐसे खिलाड़ी और कप्तान हैं, जो अपने जज्बे और हिम्मत के लिए जाने जाते हैं। जब से मोर्तजा ने बांग्लादेश की कप्तानी संभाली है, तब से बांग्लादेश एक ऐसी टीम बनी है, जिसने भारत और दक्षिण अफ्रीका को पहली बार सीरीज हराई है और बांग्लादेश को चैम्पियन्स ट्राॅफी में सेमी फाइनल तक भी पहुँचाया है। एशिया कप में अपनी टीम को फाइनल में भी पहुंचाया है। जब तक मशरफे मुर्तजा कप्तान हैं, कोई भी टीम इन्हें हल्के में नहीं ले सकती। 2003 विश्व कप की बांग्लादेश की टीम में खेलने वाले मोर्तजा चोट के कारण विश्व कप 2011 में नहीं खेल पाये थे।
35 वर्षीय मशरफे मोर्तजा एक बेहतरीत गेंदबाज होने के साथ-साथ, लम्बे हिट मारने के लिए भी जाने जाते हैं। मोर्तजा ने बांग्लादेश के लिए 209 वनडे मैचों में 265 विकेट लिए हैं। मशरफे अपनी दिलेरी से बांग्लादेश टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाते हैं और अगर ऐसा होता है तो बांग्लादेश निश्चित तौर पर सेमीफाइनल तक भी पहुँच सकती है। दक्षिण अफ्रीका को उनकी टीम विश्वकप 2019 में हरा भी चुकी है। मशरफे मोर्तजा ने विश्व कप में कुल 16 मैच खेले हैं और18 विकेट लिये हैं।