2 Players Who Were Part of 2007 T20 World Cup also : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून को होगा और इस दौरान दुनिया भर की 20 टीमें एक दूसरे से टक्कर लेंगी। भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड समेत कई सारी टीमें इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। कई सारे दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे। इनमें से कुछ प्लेयर्स के लिए तो यह पहला ही टी20 वर्ल्ड कप होगा लेकिन कुछ खिलाड़ियों के पास कई सारे वर्ल्ड कप में खेलने का एक्सपीरियंस है। जबकि दो प्लेयर ऐसे हैं जो 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप से ही लगातार खेल रहे हैं।
टी20 फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने एम एस धोनी की अगुवाई में खिताब जीता था। उसके बाद से अभी तक कई सारे देशों में इसका आयोजन हो चुका है। वहीं दो ऐसे प्लेयर हैं, जिन्होंने 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था और इस बार भी खेलते हुए नजर आएंगे।
हम आपको ऐसे ही 2 प्लेयर्स के बारे में बताएंगे जो 2007 के टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे और 2024 में भी खेलेंगे।
इन दो खिलाड़ियों ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भी लिया था हिस्सा
1.रोहित शर्मा (भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में कुल चार मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने तीन पारियों में 144 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 88 रन बनाए थे और तीनों पारियों में वह नाबाद रहे थे। टूर्नामेंट के 24वें मुकाबले में रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 40 गेंदों में 50* रनों की अहम पारी खेली थी और भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 16 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाये थे। इस बार रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए उतरेंगे।
2. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
शाकिब अल हसन भी 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश टीम का हिस्सा थे। उन्होंने उस दौरान पांच मैच खेले थे और 67 रन बनाए थे और गेंदबाजी में भी 6 विकेट चटकाए थे। इस बार भी वो बांग्लादेश टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले हैं।