UAE Bowler Take Hat-trick In Lanka T10 Super League : श्रीलंका में आयोजित लंका टी10 सुपर लीग में रविवार को कुल मिलाकर तीन बेहतरीन मैच खेले गए। इन मैचों में हंबनटोटा बांग्ला टाइगर्स, गाले मार्वल्स और जाफना टाइटंस की टीमों ने जीत हासिल की। इस दौरान कई सारे खिलाड़ी ऐसे रहे जिनका प्रदर्शन अच्छा रहा। जबकि पाकिस्तान के इमाद वसीम, आसिफ अली और उमर अकमल ने निराश किया। उमर अकमल सिर्फ एक रन बना सके और इमाद वसीम खाता भी नहीं खोल पाए और आसिफ अली सिर्फ 8 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। हालांकि आईपीएल में सीएसके के पूर्व गेंदबाज महीश तीक्ष्णा ने जरुर बेहतरीन गेंदबाजी कर गाले मार्वल्स को जीत दिलाई।
दिन के पहले मैच में हंबनटोटा ने कैंडी बोल्ट्स को 47 रन से हराया। हंबनटोटा ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 163 रन बनाए। मोहम्मद शहजाद ने मात्र 18 गेंद पर 52 और कप्तान दसुन शनाका ने 15 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाए। इसके जवाब में कैंडी की टीम 9 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी। इमाद वसीम खाता भी नहीं खोल सके और थरिंदू रत्नायके ने 4 विकेट लिए।
जहूर खान ने हैट्रिक लेकर पलटा मैच
दूसरे मैच में गाले मार्वल्स ने कोलंबो जगुआर्स को 7 विकेट से मात दी। कोलंबो की टीम पहले खेलते हुए मात्र 82 रन ही बना सकी। गाले के कप्तान महीश तीक्ष्णा ने सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं जहूर खान ने हैट्रिक समेत 4 विकेट लिए। गाले मार्वल्स ने टार्गेट को 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए एलेक्स हेल्स ने धुआंधार पारी खेली। उन्होंने मात्र 18 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 38 रन बनाए।
दिन के तीसरे मैच में जाफना टाइटंस ने नुवारा एलिया किंग्स को हराया। पहले खेलते हुए जाफना ने 4 विकेट पर 153 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। चरित असलंका ने 17 गेंद पर 33 और टॉम अबेल ने मात्र 24 गेंद पर 59 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में नुवारा किंग्स की टीम 8 विकेट खोकर 100 रन ही बना पाई। चमिका करुणारत्ने ने 26 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 58 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।