पाकिस्तान ने यूएई के विस्फोटक बल्लेबाज को अपने ट्रेनिंग कैंप स्क्वाड में किया शामिल, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मिल सकता है मौका

(Photo Courtesy: PSL Twitter)
(Photo Courtesy: PSL Twitter)

पाकिस्तान में जन्मे यूएई के बल्लेबाज उस्मान खान (Usman Khan) को काकुल में आर्मी के साथ हो रहे पाकिस्तनि टीम के ट्रेनिंग कैंप के लिए बुलाया गया है। उस्मान के बुलावे से इस बात के संकेत मिलते हैं कि उन्हें पाकिस्तान टीम में मौका मिल सकता है। दाएं हाथ के खिलाड़ी को 26 मार्च से 8 अप्रैल तक चलने वाले ट्रेनिंग कैंप में 28 अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ नामित किया गया है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार उस्मान खान यूएई के खिलाड़ी के रूप में शामिल किए गए हैं या पाकिस्तानी खिलाड़ी के रूप में, यह अभी साफ नहीं है। इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा भी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। उस्मान ने पाकिस्तान सुपर लीग के नौवें सीजन में एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया था और टूर्नामेंट में खेलते नजर आये थे।

उस्मान खान पीएसएल 9 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। पीएसएल से पहले उस्मान इंटरनेशनल लीग टी20 और अबू धाबी10 लीग में खेलते हुए नजर आए थे। इन दोनों टूर्नामेंट में वह लोकल खिलाड़ी के रूप में खेलने उतरे थे।

28 वर्षीय खिलाड़ी अभी यूएई का भी प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता है। इसके लिए उसे अभी 14 महीने का वक्त लगेगा। यूएई के लिए अभी तक नहीं खेलने के कारण उस्मान पाकिस्तान के लिए बिना किसी इंतजार के खेल सकते हैं। उन्हें पाकिस्तान टीम में न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है।

उस्मान खान के अलावा इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर और हारिस राउफ भी पाकिस्तान ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा हैं। आमिर और इमाद ने हाल ही में संन्यास से वापसी का ऐलान किया है। ये दोनों स्टार खिलाड़ी भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की ओऱ से धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, रउफ का कॉन्ट्रैक्ट फिर से बहाल कर दिया गया है।

पाकिस्तान टीम के ट्रेनिंग कैंप में शामिल खिलाड़ी

आमिर जमाल, अबरार अहमद, आजम खान, बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रउफ, हसन अली, हसीबुल्लाह, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इरफान खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज , मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान, ज़मान खान

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now