Virat Kohli vs Umar Akmal : भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने भाई उमर अकमल के आंकड़ों को विराट कोहली से बेहतर बताया है। कामरान अकमल के मुताबिक उमर अकमल के टी20 वर्ल्ड कप के जो आंकड़े हैं वो विराट कोहली से बेहतर हैं।
विराट कोहली की अगर बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है। उन्होंने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 130 का रहा है और 67.41 की औसत से उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में रन बनाए हैं।
"हम सोशल मीडिया पर अपना प्रचार नहीं करते हैं"
कामरान अकमल के मुताबिक उमर अकमल के आंकड़े टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली से ज्यादा बेहतर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे कल ये आंकड़े मिले हैं। मैं उमर अकमल की बात कर रहा हूं। उमर के आंकड़े विराट कोहली से बेहतर हैं। हालांकि अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो वो विराट कोहली के करीब भी नहीं हैं लेकिन उमर का स्ट्राइक रेट, हाईएस्ट स्कोर टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली से ज्यादा है। हमारी कोई पीआर कंपनी नहीं है। हम लोग सोशल मीडिया पर अपना प्रचार नहीं करते हैं। ये आंकड़े इन 15 पाकिस्तानी लड़कों में किसी और के होते तो अब तक तबाही आ जाती। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वे विराट कोहली पर तंज कसते कि ‘बड़ा खिलाड़ी बनता है, बड़े सौ किए हुए हैं’। इस टाइप के प्लेयर हैं वो (उमर अकमल)। मैं स्टैट्स भेजूंगा, आप देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे।
आपको बता दें कि उमर अकमल ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 20 मैच खेले हैं और इस दौरान 486 रन बनाए हैं। 94 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 34.71 की औसत और 132.42 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उमर अकमल पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर में खेलते थे और अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। हालांकि काफी समय से वो टीम से बाहर चल रहे हैं।