Umar Akmal praises Yuvraj Singh: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का अक्सर ही उनकी अंग्रेजी को लेकर मजाक बनाया जाता रहा है। ऐसा कई बार देखने को मिला है, जब पाकिस्तान टीम के प्लेयर्स को अपनी अंग्रेजी की वजह से ट्रोल होना पड़ा है। इस बार अपनी इंग्लिश को लेकर कोई और नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान का मजाक उड़ाया जा रहा है।
ब्रैड हॉग ने बनाया था मोहम्मद रिजवान की अंग्रेजी का मजाक
जी हां... हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे ब्रैड हॉग ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान मोहम्मद रिजवान की अंग्रेजी को लेकर खूब मजाक बनाया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। अब मामला बड़ा रूप ले रहा है और मोहम्मद रिजवान को वर्ल्ड क्रिकेट में भरपूर समर्थन मिल रहा है।
उमर अकमल ने युवराज सिंह और आमिर जमाल को सराहा
रिजवान अंग्रेजी भाषा अच्छे से बोल नहीं पाते हैं ऐसे में उनका पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दुनिया के सामने मजाक उड़ाया। जिसे लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमिर जमाल और भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने सपोर्ट किया। इस समर्थन को देखते हुए अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने उमर अकमल ने ना सिर्फ मोहम्मद रिजवान का सपोर्ट किया बल्कि युवराज सिंह और आमिर जमाल की रिजवान को सपोर्ट करने को लेकर भी तारीफ की। उमर ने अपनी बात अपने X अकाउंट से ट्वीट करते हुए कही।
उमर अकमल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा,
"युवराज सिंह और आमिर जमाल का मोहम्मद रिजवान के लिए समर्थन देखकर अच्छा लगा। क्रिकेटरों को एक-दूसरे का समर्थन करते देखना खुशी की बात है! काश मुझे भी पहले ऐसा ही समर्थन मिलता। मीम्स के बजाय, उनके समर्थन ने दूसरों के आलोचकों को चुप करा दिया होता। सकारात्मक उदाहरण पेश करने के लिए धन्यवाद!"
बता दें कि पाकिस्तान के क्रिकेटर आमिर जमाल ने मोहम्मद रिजवान का सपोर्ट करते हुए कहा था,
"मैंने अभी एक वीडियो देखा जो ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। ब्रैड हॉग की यह बहुत ही शर्मनाक हरकत है, जिन्होंने खुद को एक इंटरनेशनल क्रिकेटर बताया और मोहम्मद रिजवान का मजाक उड़ाया।"