पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने आरसीबी के तेज गेंदबाज उमेश यादव को लेकर तंज कसा है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले के दौरान उमेश यादव के काफी महंगा साबित होने के बाद आकाश चोपड़ा ने एक बड़ा बयान उनको लेकर दिया। आकाश चोपड़ा ने कहा कि उमेश यादव के ओवर्स इन दिनों सोने से भी ज्यादा महंगे हैं।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच का एनालिसिस किया। इस दौरान उन्होंने उमेश यादव की गेंदबाजी की लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उमेश यादव गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हो रहे हैं। उनके ओवर्स इन दिनों सोने से भी ज्यादा महंगे हैं। वो काफी साधारण गेंदबाज साबित हुए हैं। जितनी गेंदें वो आपके लेग पर डालते हैं, उतना तो दीवाली पर भी आपको बोनस नहीं मिलेगा। एक इंडिया बॉलर होने के नाते हम उमेश यादव से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
उमेश यादव ने 3 ओवर में 35 रन दिए
आपको बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले के दौरान उमेश यादव एक बार फिर काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 3 ओवरों में 35 रन दे डाले, जिसमें एक नो बॉल और वाइड भी है। इसके अलावा डेल स्टेन ने भी 4 ओवर में 57 रन दे दिए।
इससे पहले आकाश चोपड़ा ने नवदीप सैनी को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि नवदीप सैनी आरसीबी टीम में अकेले डेथ ओवरों के अच्छे गेंदबाज हैं। उन्होंने आगे कहा कि आगे कहा कि डेल स्टेन डेथ ओवरों के गेंदबाज नहीं हैं। क्रिस मॉरिस भी चोटिल हैं, इसलिए आपके सामने एक बड़ी समस्या है। आरसीबी के गेंदबाजी अटैक में नवदीप सैनी केवल अकेले बेहतरीन डेथ ओवर गेंदबाज हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल 2020 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को किंग्स इलेवन पंजाब से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 3 विकेट पर 206 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में आरसीबी की टीम 109 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ें: स्लो ओवर रेट को लेकर विराट कोहली पर लगा जुर्माना