पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच अहमदाबाद में होने वाले तीसरे डे-नाईट टेस्ट मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गौतम गंभीर के मुताबिक इस मैच में तेज गेंदबाज उमेश यादव को खेलने का मौका नहीं मिलेगा।
उमेश यादव पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे। इंजरी की वजह से वो ये दोनों मुकाबले नहीं खेल पाए थे। हालांकि अब वो पूरी तरह फिट हैं और इसीलिए उन्हें आखिरी दो मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किया गया है।
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में गौतम गंभीर से पूछा गया कि क्या उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,
मुझे नहीं लगता है कि उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। अगर भारतीय टीम तीन गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करती है तो फिर इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को शामिल किया जाएगा। जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में गेंदबाजी की वो काबिलेतारीफ है। चेन्नई में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं था लेकिन इसके बावजूद वो बॉल को मूव करा रहे थे और अच्छी स्पीड से गेंदबाजी कर रहे थे। इसलिए मेरे हिसाब से ये तीनों तेज गेंदबाज ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
ये भी पढ़ें: इशांत शर्मा ने भारतीय वनडे और टी20 टीम में मौका ना मिलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
इंग्लैंड की टीम डे-नाईट टेस्ट मैच में भारी पड़ सकती है - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर के मुताबिक अगर गेंद मूव हुई तो फिर इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम पर भारी पड़ सकती है। उन्होंने कहा,
पिंक बॉल टेस्ट मैच में अलग तरह की चुनौती होगी। क्योंकि ये नया स्टेडियम है और नई विकेट है। भारत ने ज्यादा डे-नाईट मुकाबले खेले नहीं हैं और इंग्लैंड के साथ भी यही है। लेकिन अगर गेंद मूव करने लगी खासकर फ्लडलाइट के नीचे तो फिर इंग्लैंड के पास वो अटैक है जिससे वो भारतीय टीम को परेशान कर सकें। इसलिए भारत को काफी बेहतरीन खेल दिखाना होगा।
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के साथ खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया