दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज अंपायर ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, खास टेस्ट सीरीज से करेंगे करियर का समापन 

New Zealand v Australia - Men
मराइस इरास्मस को अंपायरिंग के क्षेत्र में काफी लोकप्रियता हासिल है

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (New Zealand vs Australia) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेला जा रहा है। इस मैच के शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज अंपायर मारइस इरासमस (Marais Erasmus) ने इंटरनेशनल अंपायरिंग से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में आखिरी बार मैदान पर अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे।

संन्यास के ऐलान के बाद, क्रिकबज से बात करते करते हुए इरासमस ने कहा कि ‘मैंने पिछले साल अक्टबूर में फैसला किया था और मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को सूचित किया था कि मैं अपना कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल में खत्म कर दूंगा और यही होगा। मैं इस सम्मान और और ट्रैवलिंग को याद करूंगा लेकिन मैं दूर रहना और अपने कम्फर्ट जोन से बाहर रहना काफी झेल चुका हूं।’

मराइस इरासमस ने संन्यास के बाद के प्लान के बारे में भी बात की और कहा, ‘मेरे पास देश की यात्रा के लिए कुछ ट्रैवलिंग प्लान हैं और सितंबर के बाद से मैं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के साथ रहूंगा। अभी हमें यह तय करना है कि वह मेरा किस तरह इस्तेमाल करेंगे। मैं अगले सत्र में घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग करूंगा और सलाहकार की भूमिका निभाऊंगा। मैं खाया मजोला वीक में एक स्कूल के कार्यक्रम या क्लब चैंपियनशिप में जा सकता हूं और अंपायरों को देखूंगा, सलाह दूंगा।’

इरासमस आईसीसी के एक सबसे सफल अंपायर में से एक रहे हैं। उन्हें साल 2016, 2017 और 2021 में आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर का खिताब भी मिल चुका है। इरासमस के करियर को देखें, तो वह 125 टेस्ट, 192 वनडे और 61 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में अंपायरिंग कर चुके हैं। इस दौरान टेस्ट में वह 80 मैचों में मैदानी अंपायर और 45 मैचों में टीवी अंपायर की भूमिका में रहे हैं। वनडे में वह 124 मैचों में मैदानी अंपायर और 68 में टीवी अंपायर, जबकि टी20 इंटरनेशनल में 43 मैचों में मैदानी अंपायर और 18 मैचों में टीवी अंपायर की भूमिका निभा चुके हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now