ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett lee) ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को अहम सलाह दी है। उन्होंने बताया कि उमरान मलिक को किस चीज में सुधार की जरूरत है। ब्रेट ली के मुताबिक उमरान मलिक को अभी अपने रन-अप में सुधार लाना होगा।
उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में अपनी गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया। उन्होंने बीते सीजन 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए क्रिकेट दिग्गजों को अपना फैन बनाया। जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ा मलिक ने गति के साथ ही अपनी लाइन और लेंथ में भी सुधार किया और लगातार विकेट चटकाए। उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए इस सीजन सबसे अधिक 22 विकेट हासिल किए। पूरे सीजन मलिक की प्रभावशाली गेंदबाजी को देखने के बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने भी उन्हें उनकी मेहनत का फल दिया और उनका चयन साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम में कर लिया गया।
एक कार्यक्रम से इतर आईएनएस से बातचीत में ब्रेट ली ने उमरान मलिक की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
कई सारे गेंदबाज हैं जो बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन उमरान मलिक ने मुझे काफी प्रभावित किया है। वो टूर्नामेंट की एक बेहतरीन खोज रहे हैं और लगातार 150 से ऊपर की स्पीड से गेंद डाली है। इसलिए वो काफी प्रभावशाली रहे हैं। मेरा अभी भी मानना है कि वो और भी तेज गेंद डाल सकते हैं। ये ना केवल मेरे बल्कि उन पूर्व क्रिकेटरों के लिए काफी रोमांचकारी है जो भारत के लिए युवा तेज गेंदबाजों को फास्ट बॉलिंग करते हुए देखना चाहते हैं।
उमरान मलिक को एक्शन में सुधार की जरूरत है - ब्रेट ली
इसके बाद ब्रेट ली ने उमरान मलिक को अपने रन अप में सुधार करने की सलाह दी। उन्होंने आगे कहा,
उमरान मलिक के रन अप में थोड़ी कमी है जिसमें वो सुधार ला सकते हैं। उन्हें एक्शन में भी सुधार की जरूरत है। हालांकि किसी का एक्शन हमेशा परफेक्ट नहीं होता है। मेरा एक्शन कभी भी परफेक्ट नहीं था लेकिन मैंने रिटायरमेंट तक उसको बेस्ट करने की कोशिश की। मैं लगातार उस पर काम करता रहा। इसलिए हर दिन आप सीख सकते हैं।