5 भारतीय खिलाड़ी जो श्रीलंका के खिलाफ 2023 में टी20 सीरीज का हिस्सा थे लेकिन अब स्क्वाड से बाहर हैं 

उमरान मलिक और दीपक हूडा
उमरान मलिक और दीपक हूडा

Sri Lanka vs India, T20 series: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही श्रीलंका (SL vs IND) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड की भी घोषणा कर दी है। सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम की कप्तानी मिली है, जबकि शुभमन गिल उनके डिप्टी होंगे।

Ad

गौरतलब हो कि 2023 में जब दोनों टीमों के बीच आखिरी बार टी20 सीरीज खेली गई थी, तो उसमें शुभमन गिल का टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू हुआ था। उस सीरीज को हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम ने 2-1 से जीता था।

सीरीज को हुए लगभग डेढ़ साल हो गए है और इस दौरान टीम इंडिया में काफी सारे बदलाव हो चुके हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे जो 2023 में हुई उस सीरीज में टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं।

1. उमरान मलिक

आईपीएल 2022 में जब उमरान मलिक ने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवार्ड जीता था, तो उम्मीद की जा रही कि वह टीम इंडिया के लिए अगले बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं। युवा तेज गेंदबाज को बीसीसीआई ने कई मौके दिए, जिन्हें वह भुनाने में नाकाम साबित हुए। उमरान ने अब तक खेले 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 10.48 का रहा है। उन्होंने अपना आखिरी T20I मैच फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था।

2. हर्षल पटेल

New Zealand v India - 3rd T20
New Zealand v India - 3rd T20

आईपीएल 2024 में पर्पल कैप जीतने वाले हर्षल पटेल वर्तमान में किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था।

Ad

3. राहुल त्रिपाठी

आईपीएल 2023 में राहुल त्रिपाठी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, जिसकी बदौलत उन्हें उसी साल भारत की टी20 टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, वह 5 मैचों में सिर्फ 19.40 की औसत से सिर्फ 97 रन बना पाए थे। त्रिपाठी ने अपने आखिरी टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रन की बढ़िया पारी खेली थी, इसके बावजूद उन्हें टी20 टीम से बाहर कर दिया गया।

4. दीपक हूडा

New Zealand v India - 1st T20
New Zealand v India - 1st T20

2022 में जब दीपक हूडा ने आयरलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी, तो उन्हें टी20 में तीन पर नंबर बल्लेबाजी करने वाले अगले दावेदार के रूप में देखा जा रहा था। हालांकि, हूडा अपनी इस लय को आगे बरकरार नहीं रख पाए। दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने 21 टी20 इंटरनेशनल में 30.66 की औसत से 368 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 6 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने भी अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

Ad

5. शिवम मावी

भारत और श्रीलंका के बीच हुई आखिरी टी20 सीरीज में शिवम मावी ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में ही 4 विकेट हॉल लेकर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। हालांकि, इसके बाद खेले अगले 5 मैचों में वह सिर्फ 3 विकेट ही ले पाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद मावी को टीम से ड्राप कर दिया गया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications