Umran Malik ready to roar in IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ। इस नीलामी के दौरान शॉर्टलिस्ट किए गए 577 खिलाड़ियों में से 182 की किस्मत चमकी और ये सभी 10 टीमों में शामिल हुए। नीलामी के दौरान कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे जो शुरुआत में अनसोल्ड हुए लेकिन बाद में उन्हें खरीददार मिल गया। कुछ ऐसा ही जम्मू एंड कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के साथ हुआ, जिनके लिए पहले राउंड में किसी ने भी बोली नहीं लगाई लेकिन आखिरी में जब एक बार फिर उनका नाम आया तो गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें खरीद लिया। उमरान 75 लाख के बेस प्राइस में केकेआर का हिस्सा बने और वह इस टीम से जुड़कर काफी खुश हैं, साथ ही आगामी आईपीएल सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन का वादा भी किया है।
KKR में शामिल होने को लेकर उमरान मलिक ने क्या कहा?
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने को लेकर उमरान मलिक ने कहा:
"मैं इस सीजन में केकेआर के साथ जुड़कर वास्तव में खुश हूं। मैं केकेआर की जर्सी पहनने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं इंतजार नहीं कर सकता। वे डिफेंडिंग चैंपियन हैं और मुझे यकीन है कि वे इस सीजन में एक और खिताब जीतेंगे। मुझे मौका देने के लिए मैं उनका आभारी और शुक्रगुजार हूं। मुझे केकेआर के साथ इस बार काफी मौके मिलने का भरोसा है। मैं 200 प्रतिशत फिट हूं और खेलने के लिए बेताब हूं। आपको इस बार एक अलग उमरान मलिक देखने को मिलेगा। मैं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और भारतीय टीम में वापसी करना चाहता हूं। आईपीएल मेरे सहित अधिकांश क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा मंच रहा है।"
उमरान ने अच्छे प्रदर्शन का विश्वास जताया और कहा:
"मैं आईपीएल 2025 में धमाल मचाने जा रहा हूं। मुझे इस बार काफी विकेट लेने का भरोसा है। मैं सिर्फ केकेआर के लिए जाकर प्रदर्शन करना चाहता हूं। गति मुझे एक रोमांच देती है। मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि मैं 160 किलोमीटर प्रति घंटे का आंकड़ा छू पाऊंगा लेकिन मुझे यकीन है कि मैं 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से काफी विकेट लूंगा।"
बता दें कि उमरान मलिक काफी समय से चोट के कारण मैदान में निरंतर रूप से नहीं नजर आ रहे हैं। उनके सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शुरुआत से ही खेलने की उम्मीद थी लेकिन चोट के कारण वह आखिरी के मैचों के लिए जम्मू एंड कश्मीर की टीम को ज्वाइन करेंगे।