एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे पर मंडरा रहे हैं संकट के बादल

Neeraj
Australia v Sri Lanka - T20 Series: Game 5
Australia v Sri Lanka - T20 Series: Game 5

श्रीलंका में लगातार बढ़ रहे तनाव और हिंसा के बीच इस साल वहां होने वाले एशिया कप के साथ ही जून में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड लगातार इस बात को कहता आया है कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर कोई खतरा नहीं है, लेकिन फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड परिस्थितियों पर करीबी निगाह बनाए हुए हैं।

Ad

इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों ने बताया है एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने श्रीलंका क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ और अध्यक्ष से बातचीत की है। यह लोग 29 मई को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल के लिए भारत आने वाले हैं इसके बाद संभवतः एशिया कप को लेकर अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे की बात करें तो फिलहाल दोनों ही बोर्ड उसको लेकर कुछ कहने से बच रहे हैं।

एशिया कप को लेकर सबसे बड़ी परेशानी है कि इसे गर्मी के कारण UAE में नहीं कराया जा सकता और भारत-पाकिस्तान के रिश्ते को देखते हुए भारत में भी इसका आयोजन नहीं हो सकेगा।

लगातार माहौल पर करीबी निगाह बनाए हुए है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के कई शेयरधारकों ने इस बात पर चिंता जाहिर करनी शुरू कर दी है कि अगले महीने होने वाला यह दौरा मुश्किल हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की सरकार की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका जाने के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन हफ्तों में श्रीलंका आने वाली है जहां उन्हें तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता के मुताबिक,

श्रीलंका में हो रही चीजों पर हमने करीबी निगाह बनाई हुई है। हमारे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को इसके बारे में बताया गया है और हम लगातार उन्हें अपडेट करते रहेंगे। श्रीलंका के लिए निकलने के तय समय में अभी तीन हफ्ते बचे हुए हैं। फिलहाल की बात करें तो शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications