दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) में 13 दिसंबर को ग्रुप बी के मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट के 11वें मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका 6 विकेट से हराया और सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया, वहीं 12वें मैच में यूएई ने जापान को 107 रनों से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
पहले मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 200/9 का ही स्कोर बना पाई। श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया और पुलिन्दु परेरा ने सबसे ज्यादा 28 रनों की पारी खेली। वहीं विश्वा लाहिरू ने 26 और कप्तान सिनेथ जयवर्धने ने 25 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए वासी सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं, मारूफ मृधा और महफ़ुज़ुर रहमान रब्बी ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 40.5 ओवर में 204/4 का स्कोर बनाया और जीत दर्ज की। बांग्लादेशी ओपनर आशिकुर रहमान शिबली ने बेहतरीन शतक जड़ा और 130 गेंदों में 116 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद रिज़वान ने भी 32 रनों का योगदान दिया।
यूएई के बड़े स्कोर के सामने जापान हुई पस्त
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 50 ओवर में 320/7 का स्कोर बनाया। टीम के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। कप्तान अयान अफ़ज़ल खान ने सबसे ज्यादा 67 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं ध्रुव पराशर ने 65 और मारूफ मर्चेंट ने 60 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जापान पूरे ओवर खेलकर 213/4 का ही स्कोर बना सकी। कप्तान कोजी अबे नाबाद रहे और सबसे ज्यादा 69 रन बनाये। वहीं चार्ल्स हिंजे ने भी 40 रनों की पारी खेली।
इस तरह टूर्नामेंट के ग्रुप मुकाबले समाप्त हुए। सेमीफाइनल में ग्रुप ए से पाकिस्तान और भारत ने जगह बनाई, जबकि ग्रुप बी से बांग्लादेश और यूएई अगले दौर में जाने में सफल रही। 15 दिसंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे।