U-19 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ढाया कहर, आयरलैंड ने भी की जीत के साथ शुरुआत 

क्वेना मफाका ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को जमने का मौका नहीं दिया
क्वेना मफाका ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को जमने का मौका नहीं दिया

दक्षिण अफ्रीका में आज से Under-19 World Cup 2024 की शुरुआत हुई। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज से हुआ, जबकि दूसरा मैच आयरलैंड और यूएसए के बीच मुकाबला खेला गया। दक्षिण की तरफ से क्वेन मफाका (5/38) और आयरलैंड की तरफ से ओलिवर राइली प्लेयर (3/21 और 2 कैच) ऑफ द मैच बने।

ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 31 रनों से हराया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 285/9 का मजबूत स्कोर बना दिया। टीम की तरफ से डेवन मराइस ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान जुआन जेम्स ने 47, डेविड टीगर ने 44 और एल प्रिटोरियस ने 40 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से नाथन सीली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किये। वहीं, नाथन एडवर्ड्स और डीशॉन जेम्स ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 40.1 ओवर में 254 के स्कोर पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से ज्वेल एंड्रू ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और शतक जड़ा। उन्होंने 96 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के की मदद से 130 रनों की पारी खेली। हालाँकि, अन्य कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना पाया और एक के बाद एक आउट होते गए, जिसकी वजह से टीम को हार मिली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्वेना मफाका ने सबसे ज्यादा पांच और राइली नॉर्टन ने तीन विकेट लिए।

आयरलैंड के सामने यूएसए मामूली स्कोर बनाकर हुई आउट

ग्रुप ए में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए यूएसए की पूरी टीम को 40.2 ओवर में 105 के स्कोर पर समेट दिया। खुश भलाला ने सबसे ज्यादा 22 रनों का योगदान दिया। आयरलैंड की तरफ से आर विल्सन और ओलिवर राइली ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने शुरुआत में कुछ विकेट गंवाए लेकिन रयान हंटर ने नाबाद 50 और कप्तान फिलिपस ले रुक्स ने नाबाद 23 रन बनाकर अपनी टीम को 22.5 ओवर में 109/3 के स्कोर पर पहुंचाकर जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now