क्रिस गेल का नया गाना मचा रहा है धूम, सोशल मीडिया पर किया जा रहा है पसंद

Rahul
क्रिस गेल का नया गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है
क्रिस गेल का नया गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है

यूनिवर्स बॉस (Universe Boss) के नाम से मशहूर दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल (Chris Gayle) इस समय आईपीएल (IPL 2021) स्थगित होने के बाद मालदीव में रुके हुए। इस दौरान उन्होंने अपना नया गाना सोशल मीडिया पर रिलीज़ कर दिया है। यह गाना दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। क्रिस गेल ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज़ किया है। क्रिस गेल भी अपने इस शानदार गाने को इन्स्टाग्राम के द्वारा लोगो को सुना रहे है, जिसपर लोगो ने भी उनके इस गाने की तारीफ की है। क्रिस गेल ने इन्स्टा स्टोरी डालते हुए लोगो के मेसेज गाने को लेकर दिखाए है।

आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद क्रिस गेल कई खिलाड़ियों के साथ मालदीव चले गए, जहाँ वह एक शानदार जीवन व्यतीत कर रहे है। सोशल मीडिया पर लगातार उनकी पोस्ट यही दर्शा रही है कि वो यूनिवर्स बॉस की तरह ही अपना जीवन जी रहे है। इस दौरान पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सलामी बल्लेबाजी क्रिस लिन (Chris Lynn) भी उनके साथ मौज मस्ती करते हुए दिखे। क्रिस गेल ने समुंद्र में गोते भी खाए और स्विमिंग पूल के भी मजे लिए है लेकिन इस दौरान वह अपने गाने का प्रचार करना नहीं भूले है। उनका नया गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

Photo- Chris Gayle Instagram
Photo- Chris Gayle Instagram

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के बाद क्रिस गेल भी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम बना रहे है। कई वर्षों पहले ब्रावो का 'चैंपियन' गाना बड़ा ही मशहूर हुआ था, जिसके बाद से क्रिस गेल ने भी कई गाने सोशल मीडिया के माध्यम से रिलीज़ किये है। आईपीएल में क्रिस गेल का प्रदर्शन मिला-जुला ही रहा। उन्होंने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए 8 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 178 रन बनाये। इस दौरान वह एक भी अर्धशतकीय पारी खेलने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने कुछ मैचों में जिम्मेदारी वाली पारी खेलकर टीम को मैच जितवाए। मालदीव में कुछ दिन रहकर वह अपने देश वापस लौट जायेंगे। आईपीएल 2021 के बाकी मैच कब होंगे इसको लेकर कोई भी अधिकारिक सूचना अभी नहीं मिली है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक सितम्बर महीने में आईपीएल का आयोजन फिर से कराया जा सकता है।

Quick Links