UP T20 League की ओपनिंग सेरेमनी मे बॉलीवुड का तड़का, कृति सेनन ने लूट ली महफिल

यूपी टी 20  लीग
अयूष्मान खुराना, कृति सेनेन और बादशाह की तस्वीर ( photo credit: x.com/UP T20 League)

UP T20 League 2024 Opening Ceremony: यूपी टी20 लीग 2024 के दूसरे सीजन का आगाज 25 अगस्त से हो गया है। यह लीग 25 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेगी। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में इस लीग का रंगारंग आगाज हुआ। यूपी टी20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी के रंगारंग कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अपनी प्रस्तुति दी।

बता दें कि दूसरे सीजन का पहला मैच काशी रुद्राज और मेरठ मावेरिक्स के बीच खेला जा रहा है और यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बार लीग में कई दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे। इस लीग में भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल, समीर रिजवी और करण शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। वहीं सुरेश रैना को टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स ने बिखेरा जलवा

यूपी टी20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड स्टार ने शिरकत की। ओपनिंग सेरेमनी में एक्टर आयुष्मान खुराना, एक्ट्रेस कृति सेनन ने शानदार परफार्मेंस दी और रैपर बादशाह ने अपनी आवाज से पूरा माहौल सजा दिया। इस दौरान बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और यूपीसीए के निदेशक राजीव शुक्ला, लीग के अध्यक्ष डीएस चौहान, इकाना स्पोर्ट्स सिटी के सीएमडी उदय सिन्हा, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना और यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी मौजूद रहे।

आईपीएल की तर्ज पर लीग फॉर्मेट

आईपीएल की तर्ज पर ही इस लीग का फॉर्मेट है। 9 सितंबर तक लगातार मैच होंगे। वहीं इसके बाद दो दिन का रेस्ट रहेगा। 11 सितंबर को पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर और 12 सितंबर को दूसरा क्वालिफायर मैच होगा। फाइनल मैच 14 सितंबर को होगा। आपको बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी और फाइनल मैच को छोड़ कर हर दिन दो मैच होंगे।

आपको बता दें कि अगर बात करें तो इस टूर्नामेंट में आईपीएल के कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह, नितीश राणा, पियूष चावला, मोहसिन खान, अंकित सिंह राजपूत, शिवम मावी, समीर रिजवी और प्रियम गर्ग समेत कई सारे प्लेयर खेल रहे हैं। इसी वजह से हर एक मैच काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। अगर आपको भी इन मैचों का लुत्फ उठाना है तो फिर आप इसे टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications