Georgia Voll replaced Chamari Athapaththu WPL 2025: भारत में इस समय WPL 2025 का खुमार छाया हुआ है और फैंस को जबरदस्त मैच देखने को मिल रहे है। लीग में यूपी वॉरियर्स का प्रदर्शन अभी तक ज्यादा खास नहीं रहा है। यूपी की टीम को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 8 विकेट से बड़ी हार मिली लेकिन इससे पहले उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सुपर ओवर में हराकर सनसनी मचा दी थी। हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ करारी हार के बाद, टीम को एक और बुरी खबर मिली है और स्टार खिलाड़ी चमारी अट्टापट्टू को टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ना पड़ा है। अट्टापट्टू कस जाने की वजह चोटिल होना नहीं है, बल्कि श्रीलंका का न्यूजीलैंड दौरा है। इसी वजह से अब यूपी की टीम ने रिप्लेसमेंट के रूप में ऑस्ट्रेलिया की युवा बल्लेबाज जॉर्जिया वॉल को साइन किया है।
न्यूजीलैंड दौरे पर श्रीलंकाई टीम की कमान संभालेंगी चमारी अट्टापट्टू
दरअसल, श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी हैं, जिसकी शुरुआत 4 मार्च से होनी है। हालांकि, इससे पहले श्रीलंका को दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं। इस दौरे के लिए चुने गए स्क्वाड की कमान चमारी अट्टापट्टू को सौंपी गई है। इसी वजह से उन्हें मजबूरन नेशनल कमिटमेंट के कारण अपनी नेशनल टीम से जुड़ना पड़ा है। हालांकि, इस सीजन में उन्हें अभी तक यूपी वॉरियर्स ने एक भी मैच में नहीं खिलाया। उम्मीद थी कि शायद उन्हें कुछ विदेशी खिलाड़ियों के फ्लॉप प्रदर्शन के कारण प्लेइंग 11 में आगे के मैचों में मौका मिल सकता है लेकिन अब उन्हें बिना खेले ही टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ना पड़ा है।
जॉर्जिया वॉल को मिला रिप्लेसमेंट के रूप में मौका
यूपी वॉरियर्स ने चमारी अट्टापट्टू के रिप्लेसमेंट के रूप में ऑस्ट्रेलिया की उभरती हुई बल्लेबाज जॉर्जिया वॉल को साइन किया है, जिन्होंने हाल ही में वनडे डेब्यू में भारत के खिलाफ सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। वॉल को अभी सिर्फ 3 टी20 मैचों का ही अनुभव है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला है। हालांकि, उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई है और उम्मीद है कि WPL 2025 में खेलने का मौका मिलने पर बल्लेबाजी से कमाल करेंगी।