सीक्रेट अंदाज में उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को किया बर्थडे विश, फैंस ने लगा लिया पता

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला की तस्वीर (photo credit: instagram/urvashirautela,,rishabpant)

Urvashi Rautela wished Rishabh Pant on his birthday : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 4 अक्टूबर को अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। ऋषभ पंत अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। कई बार उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ जुड़ चुका है। उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच कई बार रिलेशनशिप को लेकर भी खबरें आ चुकी हैं।

Ad

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत को उर्वशी रौतेला के साथ भी मुंबई के एक रेस्तरां में देखा जा चुका है। जिसके बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप की खबरें चर्चा में आई थीं। वहीं एक बार फिर ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला का रिश्ता चर्चा में आ गया है। ऋषभ पंत के बर्थडे पर उर्वशी ने खास अंदाज से विश किया है।

उर्वशी रौतेला ने किया बर्थडे विश

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उर्वशी ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है हैप्पी बर्थडे। ऐसे किसी भी पोस्ट पर हैप्पी बर्थडे लिखने का मतलब फैंस ऋषभ पंत के बर्थडे से जोड़ रहे हैं। फैंस इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में हैप्पी बर्थडे ऋषभ पंत, आज किसका बर्थडे है, आज तो ऋषभ पंत का बर्थडे है। इस तरह के कमेंट कर रहे हैं। उर्वशी की पोस्ट में कमेंट ऋषभ पंत को लेकर ही हैं।

उर्वशी रौतेला की पोस्ट पर फैंस ने किया कमेंट (photo credit: instagram/urvashirautela)
उर्वशी रौतेला की पोस्ट पर फैंस ने किया कमेंट (photo credit: instagram/urvashirautela)

एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट में दमदार वापसी

ऋषभ पंत का दिसंबर 2022 में भयकंर कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसकी वजह से पंत लगभग 14 महीने क्रिकेट से दूर रहे थे और पूरी तरह से अपनी रिकवरी पर ध्यान दिया। एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट में वापसी की। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 में अपनी खास जगह बनाई है। इसके बाद पंत लगातार तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 मैच की टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications