उर्विल पटेल के पास था RCB का भी ऑफर, विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया क्यों CSK को चुना

Neeraj
2025 IPL - Kolkata Knight Riders v Chennai Super Kings - Source: Getty
2025 IPL - Kolkata Knight Riders v Chennai Super Kings - Source: Getty

Urvil Patel revelation behind choosing CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स के विकेटकीपर बैटर उर्विल पटेल ने एक खुलासा किया है। उर्विल का दावा है कि आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें बुलाया था। गुजरात से आने वाले उर्विल के मुताबिक़ चेन्नई ने उनसे ज्यादा स्पष्ट तरीके से बात की जबकि बेंगलुरु ने उन्हें ट्रायल्स में शामिल होने के लिए कहा था।

Ad
Ad

चेन्नई का ऑफ़र स्वीकार कर, उर्विल ने बीते सीज़न चेन्नई में वंश बेदी की जगह ली थी। गेम चेंजर्स के साथ एक बातचीत में उर्विल ने बताया,

जब मुझे ये पता चला तो मैं बहुत उत्साहित हो गया क्योंकि मुझे अच्छे से याद है कि मेरे पास एक ही दिन दो बड़ी ख़बरें थीं। पहले मेरे पास फ़ोन आया कि देवदत्त पडिक्कल शायद चोटिल हो गए हैं। RCB उनका रिप्लेसमेंट खोज रही है। उन्होंने मुझे पहले फ़ोन किया, लेकिन उन्होंने कंफर्म नहीं किया कि वह मुझे पिक ही करेंगे। उन्होंने मुझे पंद्रह दिन के ट्रायल्स के लिए बुलाया था। एक घंटे बाद मुझे CSK से फ़ोन आया। स्काउटिंग टीम से श्रीकांत सर ने मुझे फ़ोन किया और कहा कि वो लोग मुझे एक रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में देख रहे हैं।
मैं कन्फ्यूज था। मैंने कहा- सर RCB ने भी मुझे फ़ोन किया था। जवाब आया कि वो लोग मुझे टीम में शामिल करने के लिए श्योर हैं। उन्होंने मुझसे तैयार रहने और BCCI के अप्रूवल का इंतज़ार करने के लिए कहा। ये मेरे लिए बहुत अच्छा पल था। मुझे याद है हम छुट्टियों पर थे, पूरा परिवार साथ था। मुझे याद है कि फ़ोन 1 बजे के आसपास आया था और मैंने शाम में परिवार को बताया कि ये क्लियर है कि मैं CSK जा रहा हूं।

उर्विल ने ये भी बताया कि उन्होंने रुतुराज को चोट लगने के बाद चेन्नई के लिए ट्रायल मैच खेला था। लेकिन उनकी जगह टीम ने आयुष म्हात्रे को चुन लिया था। उर्विल बोले,

शायद मेरे पास अप्रैल में फ़ोन आया था। जब रुतुराज को चोट लगी, ट्रायल्स हुए थे। CSK ने मुझे और म्हात्रे को बुलाया था। मैं ट्रायल्स के लिए गया और नेट्स में दो दिन बैटिंग की थी। फिर उन्होंने आयुष को चुना। एक महीने बाद उन्होंने कहा कि एक इंट्रा-स्क्वॉड ट्रायल मैच है आइए। मैं गया और मैंने वहां मैच खेला।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications