RCB के लिए अगले साल खेलेंगे USA के सौरभ नेत्रवलकर? कोच एंडी फ्लावर ने दिया बड़ा बयान

सौरभ नेत्रवलकर आरसीबी का बन सकते हैं हिस्सा (Photo Credit - Getty/IPL)
सौरभ नेत्रवलकर आरसीबी का बन सकते हैं हिस्सा (Photo Credit - Getty/IPL)

RCB Coach Andy Flower on USA Saurabh Netravalkar : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के सौरभ नेत्रवलकर की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। उन्होंने अभी तक जिस तरह की गेंदबाजी की है, उससे हर कोई काफी ज्यादा प्रभावित है। इसी बीच आईपीएल में आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने सौरभ नेत्रवलकर के आईपीएल के आगामी सीजन में खेलने के संकेत दिए हैं। एंडी फ्लावर ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से हर किसी की निगाह सौरभ नेत्रवलकर पर ही है।

सौरभ नेत्रवलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी गेंदबाजी से उन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आउट कर सनसनी मचा दी थी। नेत्रवलकर का परफॉर्मेंस ग्रुप स्टेज के दौरान काफी अच्छा रहा था। कई बड़े खिलाड़ियों को उन्होंने पवेलियन की राह दिखाई थी। इसके बाद सुपर-8 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। नेत्रवलकर ने इस मैच में 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि हर एक गेंदबाज की काफी पिटाई हो रही थी।

"सौरभ नेत्रवलकर की IPL में काफी डिमांड रहेगी"

सौरभ नेत्रवलकर की गेंदबाजी देखकर अब यही चर्चा हो रही है कि क्या वो आईपीएल के अगले सीजन में भी खेलते हुए नजर आएंगे। आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,

फ्रेंचाइज क्रिकेट के लिए सौरभ नेत्रवलकर की डिमांड अब काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। मैंने इंटरनेशनल लीग टी20 में उनके साथ काम किया है और मुझे काफी मजा आया। सौरभ काफी स्मार्ट गेंदबाज हैं और उनके पास बेहतरीन स्किल भी है। इसलिए बिना किसी शक के लोग उनकी तरफ जरुर देखेंगे। उनके पास वो लेफ्ट ऑर्म स्विंग है और वो डेथ ओवर्स में भी गेंदबाजी करने में माहिर हैं। वो यूएसए के ओवरसीज प्लेयर के तौर पर आ सकते हैं और आईपीएल में दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

आपको बता दें कि आरसीबी में हमेशा से ही अच्छे गेंदबाजों की कमी रही है और इसी वजह से सौरभ नेत्रवलकर उनके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now