'मेरी फैमिली पूरी दुनिया में ट्रैवल नहीं कर पाती है इसलिए...',हैट्रिक लेने के बाद भावुक हुए क्रिस जॉर्डन, कही बड़ी बात

क्रिस जॉर्डन ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास (Photo Credit - Getty)
क्रिस जॉर्डन ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास (Photo Credit - Getty)

Chris Jordan Statement After Hat-trick vs USA : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के खिलाफ खेले गए मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने इतिहास रच दिया। उन्होंने हैट्रिक लेकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। क्रिस जॉर्डन इस हैट्रिक के बाद भावुक हो गए और उन्होंने अपनी फैमिली को लेकर बड़ा बयान दिया। जॉर्डन ने कहा कि उनकी फैमिली पूरी दुनिया में ट्रैवल नहीं कर पाती है और इसी वजह से उनको ज्यादा खेलते हुए नहीं देख पाती है। हालांकि यहां पर उन्होंने अपने पूरे परिवार के सामने हैट्रिक लेने का ऐतिहासिक कारनामा किया जो उनके लिए काफी बड़ी बात है।

इंग्लैंड और यूएसए के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 49वां मैच बारबाडोस में खेला गया। ये वही जगह है जहां पर क्रिस जॉर्डन पले-बढ़े हैं। उनका जन्म बारबाडोस में ही हुआ था और इसी वजह से यहां पर हैट्रिक लेना उनके लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा था। सबसे बड़ी बात उनकी पूरी फैमिली स्टेडियम में मौजूद थी और उनके सामने जॉर्डन ने ये हैट्रिक ली।

"परिवार के सामने हैट्रिक लेना काफी बड़ी बात है"

अपनी इस बड़ी उपलब्धि के बाद क्रिस जॉर्डन ने भावुक बयान दिया। उन्होंने फैमिली का जिक्र करते हुए कहा,

मेरी फैमिली को वास्तव में पूरी दुनिया में जाने का मौका नहीं मिलता है और इसी वजह से वो मुझे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नहीं देख पाते हैं। इसलिए उनके सामने इस तरह का कारनामा करना काफी बड़ी बात है। इसके अलावा ये वर्ल्ड कप का गेम था और हमें क्वालीफाई भी करना था। मेरे परिवार से हर कोई स्टैंड में था। मेरी मां, पिता, बहन, भतीजा सब मौजूद थे। मेरे भतीजे ने सुबह मुझसे कहा था कि अगर आज खेलने का मौका मिले तो कम से कम तीन विकेट जरुर लेना। मैंंने उसे देखा वो खुशी से उछल रहा था। शायद एक दिन मेरी तरह वो भी इस तरह का कारनामा करे।

आपको बता दें कि इस मुकाबले में क्रिस जॉर्डन ने सिर्फ पांच गेंद में 4 विकेट चटका दिए। उन्होंने अपने 2.5 ओवर के स्पेल में सिर्फ 10 रन दिए। जॉर्डन के बेहतरीन स्पेल के चलते यूएसए की पूरी टीम 18.5 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now