USA vs IND: 'अब्बू ने एलिमिनेट होने से बचा लिया' भारत की जीत पर पाकिस्तानियों ने मनाया जश्न, मजेदार Memes और रिएक्शंस की आई बाढ़ 

भारत ने यूएसए को 7 विकेट से दी मात
भारत ने यूएसए को 7 विकेट से दी मात

Fans Reaction on Indian Team Win Against USA: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के नौवें संस्करण में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने आज अपने तीसरे मुकाबले में यूएसए को 7 विकेट से पटखनी दी और सुपर 8 में क्वालीफाई कर लिया। भारत की इस जीत से पाकिस्तानी फैंस भी खुश नजर आ रहे हैं।

क्या रहा मैच का हाल

मैच की बात करें, तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। यूएसए ने पहले खेलते हुए नितीश कुमार (27) की पारी मदद से 110/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत भी काफी खराब रही थी और यूएसए के गेंदबाज दबाव बनाने में सफल होते नजर आ रहे थे।

3 विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने पारी को संभाला और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 72 रन की साझेदारी हुई। सूर्या (50*) और दुबे (31*) की पारियों की मदद से टीम इंडिया ने इस टारगेट को 10 गेंदें शेष रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारत की जीत पर पाकिस्तान के फैंस के खुश होने की भी अहम वजह है। दरअसल, भारत की इस जीत की वजह से पाकिस्तान की सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। अगर आज यूएसए इस मुकाबले को जीत लेता तो पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाता।

भारत की जीत को लेकर आए Memes और रिएक्शंस

(अब्बू ने एलिमिनेट होने से बचा लिया।)

(भारत ने अमेरिका को हराकर टी20 विश्व कप में सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया।)

(शुक्रवार को दुआ में याद रखेंगे।)

(ICC ने पाकिस्तान को T20 वर्ल्ड कप में बनाए रखने के लिए नए नियम लागू किए हैं। बहुत बढ़िया PCB )

गौरतलब है कि अभी भी पाकिस्तान के लिए सुपर 8 में क्वालीफाई करने की राह इतनी आसान नहीं हुई है। इसके लिए उसे पहले अपने आखिरी लीग मैच में आयरलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा। इसके बाद पाकिस्तान को दुआ करनी होगी कि आयरलैंड भी यूएसए को बड़े अंतर से हरा दे, ताकि बेहतर नेट रन रेट के बलबूते पाकिस्तानी टीम दूसरे राउंड में क्वालीफाई कर पाए। वहीं पाकिस्तान के लिए भारत को अपना आखिरी मैच कनाडा से भी जीतना होगा।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications