Dream11 Fantasy Tips: वेस्टइंडीज और यूएसए में 2024 T20 World Cup की शुरुआत 1 जून से हुई। इस टूर्नामेंट के 11वें मैच में 6 जून को मेजबान यूएसए का सामना ग्रुप ए में पाकिस्तान (USA vs PAK) के खिलाफ होगा। ग्रुप ए में पाकिस्तान का यह पहला मैच है, वहीं यूएसए ने अपने पहले मैच में कनाडा को 7 विकेट से हराया था।
Pakistan और USA के बीच अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है और यह दोनों टीमों के बीच पहला टी20 होगा। इस मैच में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा लेकिन मेजबान टीम एक बहुत बड़े उलटफेर की ताक में होगी। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीम सुपर 8 में जाने की सबसे प्रबल दावेदार है।
USA vs PAK के बीच T20 World Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
USA
मोनांक पटेल (कप्तान), एंड्रीयस गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, स्टीवन टेलर, कोरी एंडरसन, शैडली वैन शैल्कविक, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रवलकर
Pakistan
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, आज़म खान, फखर जमान, सैम अयूब, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, हारिस रउफ
मैच डिटेल
मैच - United States vs Pakistan, ग्रुप ए, 11वां मैच
तारीख - 6 जून 2024, 9 PM IST
स्थान - Grand Prairie Stadium, Dallas
पिच रिपोर्ट
Dallas में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं और पहले खेलने वाली टीम की नजरें 170 के स्कोर के आसपास रहेगी। इस पिच से गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है और इसी वजह से लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है।
USA vs PAK के बीच T20 World Cup मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: मोहम्मद रिज़वान, एंड्रीयस गौस, आरोन जोन्स, बाबर आजम, फखर जमान, शादाब खान, स्टीवन टेलर, कोरी एंडरसन, शाहीन शाह अफरीदी, हरमीत सिंह, हारिस रउफ
कप्तान - बाबर आजम, उपकप्तान - आरोन जोन्स
Dream11 Fantasy Suggestion #2: मोहम्मद रिज़वान, एंड्रीयस गौस, आरोन जोन्स, बाबर आजम, फखर जमान, शादाब खान, स्टीवन टेलर, कोरी एंडरसन, शाहीन शाह अफरीदी, अली खान, नसीम शाह
कप्तान - शाहीन शाह अफरीदी, उपकप्तान - मोहम्मद रिज़वान