ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पर लगा चोट का बहाना बनाने का आरोप, मैच छोड़कर F1 देखने पहुंचे; लिया जाएगा एक्शन?

Neeraj
Sri Lanka v Australia - 2nd Test: Day 1 - Source: Getty
Sri Lanka v Australia - 2nd Test: Day 1 - Source: Getty

Usman Khawaja accused of faking injury: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा एक विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। ख्वाजा ने हैमस्ट्रिंग इंजरी का हवाला देते हुए से शेफील्ड शील्ड का एक मैच नहीं खेला था लेकिन इस दौरान वह F1 रेस में देखे गए जिसको लेकर अब विवाद की स्थिति बन चुकी है। क्वींसलैंड के हेड ऑफ एलीट क्रिकेट जो डेव्स का कहना है कि ख्वाजा मैच खेलने के लिए उपलब्ध थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि ख्वाजा द्वारा चोटिल होने की जो बात कही गई थी वह सही नहीं थी।

Ad
उन्होंने कहा, हमारे मेडिकल स्टाफ ने लगातार यह बात कही थी कि वह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के स्टॉफ से भी मेरी समझ यही है। जहां तक हमारी चिंता की बात है कोई हैमस्ट्रिंग की समस्या नहीं है। ऐसा कोई कारण नहीं था कि क्यों वह शेफील्ड शील्ड का मुकाबला नहीं खेल सकते थे। मौका होते हुए भी क्वींसलैंड के लिए उनका नहीं खेलना काफी निराशाजनक है।
Ad

डेव्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा मैच नहीं खेलने और इसके पीछे का जो कारण बताया गया उसको लेकर निराशा जाहिर की है।

उन्होंने कहा, मेरे पास बहुत सारे ऐसे लड़के हैं जो केवल खेलना चाहते हैं। हमें इस बात से निराशा है कि उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच नहीं खेला। उन्होंने यह निर्णय लिया और इसके कुछ कारण सार्वजनिक कर दिए। उम्मीद है कि अगले हफ्ते होने वाले फाइनल के लिए वह खुद को उपलब्ध करेंगे और शुक्रवार को वह इसका फैसला लेंगे।

WTC फाइनल में खेलेंगे ख्वाजा?

भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ख्वाजा का बल्ला कुछ खास नहीं चला था। 10 पारियों में उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला था तो वहीं पांच पारियों में वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे। इसके बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके ऊपर भरोसा बनाए रखा और श्रीलंका दौरे के लिए उन्हें टीम में जगह दी गई। श्रीलंका में ख्वाजा ने पहले मैच में ही दोहरा शतक लगाया और 232 रनों की लाजवाब पारी खेली। 38 साल के इस बल्लेबाज ने अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया। जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है उसमें ख्वाजा के खेलने की पूरी उम्मीद है।

ˇ

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications