उस्मान ख्वाजा ने किया पलटवार, इंजरी का बहाना बनाने के मामले को लेकर दी सफाई; बोर्ड के मेंबर पर लगाया गंभीर आरोप

Australia v Pakistan - Men
ऑस्टेलियाई ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा - Source: Getty

Usman Khawaja Breaks Silence Injury Controversy: 26 मार्च को ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड के करेन रोल्टन ओवल स्टेडियम में शेफील्ड शील्ड का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें क्वींसलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी। अब फाइनल मुकाबले से ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने क्वींसलैंड क्रिकेट के डिप्टी चेयरमैन इयान हीली पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए उनकी आलोचना की है।

Ad

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड मीडिया से बात करते हुए कहा,

"बोर्ड के एक सदस्य ने मुझ पर हमला करना शुरू कर दिया, जो मेरे लिए काफी निराशाजनक था, क्योंकि मुझे लगता है कि बोर्ड की कंपनी और खिलाड़ियों के प्रति जिम्मेदारी है।"

डिप्टी चैयरमैन इयान हीली का बयान

क्वींसलैंड क्रिकेट बोर्ड के डिप्टी चैयरमैन इयान हेली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उस्मान टीम का एक हिस्सा हैं और वह खेल में अपना बेस्ट करने की कोशिश करते हैं। एक बार जब वह उस माहौल में ढल जाते हैं तो वह ठीक होते हैं। यह पिक एंड चूज की जो मानसिकता उनकी ओर से सामने आई है, जिससे क्वींसलैंड बिल्कुल भी खुश नहीं है। हालांकि बोर्ड को इस बात की हैरानी है कि उस्मान ख्वाजा ने अपने राज्य को फाइनल में पहुंचाने के लिए लास्ट राउंड में खेलने से मना कर दिया।

Ad

हालांकि क्वींसलैंड क्रिकेट के बॉस जो डावेस ने भी इन बातों से इंकार किया है और कहा कि खिलाड़ी की चोट के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी। उस्मान ने इन बातों से इंकार किया और कहा कि मेरे से यह सबसे ज्यादा निराशाजनक बात थी। मैं इस बात को अंदर रखकर शांति से खत्म करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बोर्ड की तरफ से ऐसा बोलने पर मुझे सामने आना पड़ रहा है। दोनों फिजियो से मेरी बात हुई थी और ऑस्ट्रेलियाई फिजियो से काफी समय से बात कर रहा था। एथलीट मेडिकल सिस्टम को मेरी चोट के बारे में पूरी जानकारी थी। यह पूरी तरह से झूठ है कि उन्हें चोट के बारे में पता नहीं था।

आपको बता दें कि उस्मान ख्वाजा पर आरोप लगा है कि उन्होंने चोट का बहाना बनाकर क्वींसलैंड के लिए खेलने से इनकार कर दिया लेकिन फिर वह F1 रेस देखने के लिए चले गए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications