ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने वनडे टीम से खुद को ड्रॉप किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जस्टिन लैंगर ने जब उन्हें वनडे टीम से ड्रॉप किया था तो उन्हें काफी बुरा लगा था, क्योंकि उस वक्त वो काफी ज्यादा रन बना रहे थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।
उस्मान ख्वाजा को भारत के खिलाफ 2019 की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने उस वक्त बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था। पांच मैचों में उस्मान ख्वाजा ने 383 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक शामिल थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ सीरीज जिताने में उनका काफी अहम योगदान रहा था।
सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद मुझे ड्रॉप कर दिया गया था - उस्मान ख्वाजा
हालांकि इंग्लैंड में 2019 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। इसको लेकर उस्मान ख्वाजा ने डेली मेल से बातचीत में कहा,
मैं उस वक्त काफी नाराज था क्योंकि मुझे तब वनडे टीम से ड्रॉप किया गया था जब मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज था। इसलिए कोई तुक ही नहीं बनता है कि क्यों सेलेक्टर्स और जस्टिन लैंगर ने मुझे ड्रॉप किया था। इसी वजह से मुझे काफी बुरा लगा था।
2019 वर्ल्ड कप के लिए डेविड वॉर्नर की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई थी। उस्मान ख्वाजा ने भी वर्ल्ड कप में 9 पारियों में 316 रन बनाए थे। उन्होंने आखिरी बार वनडे क्रिकेट इसी वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अपने नाम किया है। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी का तीनों टाइटल जीतने वाली पहली टीम बन गई है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हराया और एक शानदार जीत हासिल की।