अगर ऐसा हुआ तो मैं संन्यास ले लूंगा...ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान

उस्मान ख्वाजा ने चौंकाने वाला बयान दिया है
उस्मान ख्वाजा ने चौंकाने वाला बयान दिया है

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर पिंक बॉल से टेस्ट मैच हमेशा के लिए खेला जाता है तो फिर वो इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे।

दरअसल खराब रोशनी की वजह से ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल को बीच में ही रोकना पड़ा था। इसके बाद चर्चा के दौरान कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने सुझाव दिया था कि अगर रेड बॉल की जगह पिंक बॉल से टेस्ट क्रिकेट खेला जाए तो फिर इससे रोशनी की दिक्कत नहीं होगी। डे-नाइट टेस्ट मैचों के दौरान पिंक बॉल का ही प्रयोग किया जाता है।

रेड बॉल ही असली टेस्ट क्रिकेट है - उस्मान ख्वाजा

वहीं उस्मान ख्वाजा का मानना है कि ये कोई सॉल्युशन नहीं है कि रेड बॉल की बजाय पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेला जाए। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,

अगर ऐसा हमेशा के लिए होता है तो फिर मैं संन्यास ले रहा हूं। मुझे नहीं लगता है कि इस समस्या का ये कोई हल है। रेड बॉल काफी अलग होती है। मैंने सफेद गेंद , गुलाबी गेंद और लाल गेंद सभी से खेला है और ये तीनों ही गेंदें काफी अलग तरह का व्यवहार करती हैं। रेड बॉल से टेस्ट क्रिकेट देखकर ही हम बड़े हुए हैं। रेड बॉल ही असली टेस्ट क्रिकेट है। पिंक बॉल कहीं ज्यादा बेहतर है लेकिन ये रेड बॉल की तरह व्यवहार नहीं करती है और मेरा यही तर्क है।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई थी कि खराब रोशनी के कारण खेल को रोकना पड़ा। उन्होंने कहा कि ये पिंक बॉल टेस्ट मैच है और उसके बावजूद हम ग्राउंड से बाहर जा रहे हैं। ये क्रिकेट के लिए अच्छी चीज नहीं है

Quick Links

App download animated image Get the free App now