फ़रवरी में ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर आएगी। 9 फरवरी से शुरू होने वाले इस दौरे में 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया कई सालों के बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आ रही है।
इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों देशों के प्लेयर्स जमकर तैयारी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख़्वाजा (Usman Khawaja) ने भारत दौरे के लिए अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए कहा कि हाल ही में उन्होंने स्पिन कंडीशन में टेस्ट मैच खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
उस्मान ख्वाजा ने कहा,
उन्हें स्पिन गेंदबाजी खेलने में कोई परेशानी नहीं है। वो अपने प्रोसेस पर भरोसा रखते हैं और इसलिए उनके पास इंडियन कंडीशन में खेलने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान में जन्मे उस्मान ख्वाज़ा ने अभी तक भारत में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। हालांकि, इस बार टेस्ट सीरीज में वह डेविड वॉर्नर के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं उस्मान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन बारिश की वजह से रद्द हो गया। ख्वाजा 195 रन बनाकर नाबाद हैं। अगर आज खेल होता तो शायद वो दोहरा शतक लगा सकते थे और अब उम्मीद है कि वह कल इस आंकड़े को हासिल कर लेंगे। आज का खेल रद्द होने के बाद ख्वाजा ने कहा,
मैंने स्पिनिंग कंडीशन्स में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मेरे लिए यह सब प्रोसेस की बात है। मेरे पास विकल्प हैं। मैं अपने विकल्पों और प्रोसेस का हर संभव तरीके से उपयोग करुंगा। क्रिकेट में किसी चीज की गारंटी नहीं होती। ऐसा भी हो सकता है कि मैं लगातार 8 बार शून्य पर आउट हो जाऊं, लेकिन मैं जानता हूं कि मेरा प्रोसेस मेरे लिए काम करेगा। मैं उन अलग परिस्थितियों के बारे में जानता हूं और मुझे पता है कि वहां कैसे खेलना है।