13 साल के भारतीय ओपनर ने रचा इतिहास, बनाया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड; ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब

वैभव सूर्यवंशी ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है (Photo Credit: X/@kaustats, Instagram/vaibhav_sooryavanshi09)
वैभव सूर्यवंशी ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है (Photo Credit: X/@kaustats, Instagram/vaibhav_sooryavanshi09)

Vaibhav Suryavanshi fastest Indian batter to score century in Youth test: चेन्नई में खेले जा रहे यूथ टेस्ट में भारतीय अंडर-19 टीम के ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया और उन्होंने शतक जड़ दिया है। वैभव ने मुकाबले के पहले ही दिन जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और शतक से 19 रन दूर थे, जो उन्होंने दूसरे ही दिन आसानी के साथ पूरे कर लिए और सिर्फ 58 गेंद पर सेंचुरी जड़ दी। अपनी इस तूफानी पारी की बदौलत वैभव ने अंडर-19 यूथ टेस्ट में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बना दिया है, जबकि ओवरआल यह किसी भी अंडर-19 बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक है।

वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्डतोड़ शतक

दो यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी को 293 पर समेटने के बाद, भारतीय पारी को वैभव सूर्यवंशी ने अपने ही आतिशी अंदाज में आगे बढ़ाया। उन्होंने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 47 गेंद पर 81 रन बना लिए थे और फिर मंगलवार को 58 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। भारत की तरफ से अभी तक यूथ टेस्ट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड मनजोत कालरा के नाम था, जिन्होंने 101 गेंद पर ऐसा किया था लेकिन अब वैभव आगे निकल गए हैं। उन्होंने लिस्ट में कालरा के अलावा शुभमन गिल (109 गेंद), आयुष बदोनी (110 गेंद) और गौतम गंभीर (112 गेंद) को भी पीछे छोड़ दिया।

हालांकि, वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 लेवल पर यूथ टेस्ट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाने से चूक गए, जो इंग्लैंड के मोईन अली के नाम दर्ज है। मोईन ने साल 2005 में सिर्फ 56 गेंद पर सेंचुरी जड़ दी थी, जबकि वैभव ने अपने शतक के लिए 58 गेंदों का सामना किया। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर के जवाब में बिना किसी नुकसान के 129 रन बना लिए थे और अभी 164 रन पीछे है। वैभव 60 गेंद पर 102 और उनके साथ विहान मल्होत्रा 49 गेंद पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। बता दें कि इस सीरीज से पहले दोनों टीम के बीच तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज भी हुई थी, जिसे भारत ने 3-0 अपने नाम किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now