IPL ऑक्शन में बिकने वाले 13 साल के लड़के पर लगा उम्र में हेराफेरी का आरोप, पिता ने दिया बड़ा बयान

Neeraj
13 साल के क्रिकेटर पर लगे बड़े आरोप (Photo Credit- X/@DelhiCapitals)
13 साल के क्रिकेटर पर लगे बड़े आरोप (Photo Credit- X/@DelhiCapitals)

Vaibhav Suryavanshi age fraud allegation: बिहार के 13 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में बिकते हुए रिकॉर्ड बनाया है। वह इस लीग में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच उन्हें खरीदने की होड़ लगी थी जिसमें अंत में राजस्थान ने बाजी मार ली। राजस्थान ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है। सूर्यवंशी के बिकते ही उनके उम्र से जुड़ा विवाद फिर से सामने आ गया है। हालांकि, इस पर उनके पिता ने स्पष्टीकरण दिया है।

फिर से उम्र की जांच कराने के लिए तैयार- वैभव के पिता

जैसे ही सूर्यवंशी नीलामी में बिके उनके घर पर खुशियों का माहौल बन गया। उनके पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर सूर्यवंशी के उम्र से जुड़ी बातों की चर्चा होने लगी। सूर्यवंशी के पिता से इंटरव्यू में कई सवालों के बीच ये भी पूछा जाना लगा जिस पर उन्होंने स्पष्टीकरण दिया है।

उन्होंने कहा, "जब वह साढे़ आठ साल का था तब पहली बार BCCI की बोन टेस्ट में गया था। उसने इंडिया अंडर-19 के लिए खेल ही लिया है। हम किसी से नहीं डरते हैं। वह दोबारा टेस्ट के लिए जा सकता है।"

छोटी उम्र में बड़े कारनामे कर रहे हैं वैभव सूर्यवंशी

बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले सूर्यवंशी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ चेन्नई में शतक लगाया था। इसके साथ ही वह अंडर-19 टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे। इंडिया अंडर-19 के लिए अपने पहले ही रेड बॉल मैच में 13 वर्षीय बल्लेबाज ने 58 गेंदों में धुंआधार शतक जड़ा था। इसी साल वह फर्स्ट-क्लास डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय बने थे।

जनवरी 2024 में उन्होंने 12 साल और 284 दिन की उम्र में मुंबई के खिलाफ अपना रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था। 12 साल की उम्र में उन्होंने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में पांच मैचों में 400 रन बनाए थे। इस साल खेले गए अंडर-19 विश्व कप में उनकी जगह टीम में नहीं बन पाई थी। पांच फर्स्ट-क्लास मैचों की 10 पारियों में उनके बल्ले से केवल 100 रन ही निकले हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications