Vaibhav Suryavanshi Signed by Rajasthan Royals: IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए भारत समेत दुनियाभर के कई देशों के खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। बिहार के 13 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का नाम भी इसमें शामिल रहा। वैभव को मेगा ऑक्शन में खरीदार मिल गया। राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.10 करोड़ में खरीदा है। वैभव को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच तगड़ी जंग देखने को मिली। वैभव आईपीएल के इतिहास में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं।
लम्बे-लम्बे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी का बेस प्राइस 30 लाख रूपये था। उनकी काबिलियत को देखते हुए पहले से उम्मीद की जा रही थी कि वो मेगा ऑक्शन में जरूर किसी ना किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने में सफल रहेंगे। वैभव अपनी घातक बल्लेबाजी के लिए जानते हैं और उन्हें लम्बे-लम्बे छक्के मारने का शौक है। इसी साल जनवरी 2024 में वैभव का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू हुआ था। इसके साथ ही वह बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने। उन्होंने अब तक बिहार के लिए 5 मुकाबलों में 100 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर स्कोर 41 रन रहा है।
हाल ही में वैभव ने अंडर-19 टीम की ओर से टीम इंडिया का प्रतिनिध्त्व किया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी, तब से वो काफी चर्चा में हैं। वैभव ने सिर्फ 7 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, इससे पता चलता है कि वो इस खेल के प्रति वह शुरू से ही कितने ज्यादा सीरीज रहे हैं।
उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि वो अब आईपीएल में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए नजर आएंगे। IPL 2025 के दौरान उन्होंने राजस्थान के हेड कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग में काफी कुछ सीखने को मिलेगा, जो कि उनको भविष्य में काम आएंगी। द्रविड़ के मार्गदर्शन में ऋषभ पंत, शुभमन गिल जैसे कई खिलाड़ियों को करियर बना है।