शुभमन गिल ने सबको पछाड़ा, वैभव सूर्यवंशी ने उन्हें ही छोड़ दिया पीछे; 14 साल के क्रिकेटर का इंग्लैंड में बड़ा कारनामा

Shubman Gill, Vaibhav Suryavanshi, Under-19 Youth ODI Series
वैभव सूर्यवंशी और शुभमन गिल

Vaibhav Suryavanshi Breaks Shubman Gill Record: भारत की मेंस सीनियर टीम और महिला क्रिकेट टीम के अलावा अंडर-19 टीम भी इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। अंडर-19 टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेली, जिसमें मेहमान टीम 3-2 से अपने नाम करने में कामयाब रही। इस सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक रन 14 साल के धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने बनाए। उनके बल्ले से 350 से अधिक रन निकले थे। इस दमदार प्रदर्शन के दम पर सूर्यवंशी ने भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

Ad

अंडर-19 युथ वनडे सीरीज में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कमाल की फॉर्म का जबरदस्त नमूना पेश किया। उन्होंने 5 मुकाबलों में 71 की औसत से 355 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 174 से ऊपर का है। वहीं, 143 रन सूर्यवंशी का उच्चतम स्कोर रहा जो उन्होंने चौथे वनडे में बनाया था।

Ad

वैभव सूर्यवंशी ने शुभमन गिल के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर

वैभव अब अंडर-19 युथ वनडे सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम दर्ज था। उन्होंने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में 351 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व प्लेयर अंबाती रायडू हैं, जिन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 291 रन बनाने में सफलता हासिल की थी।

युथ वनडे सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने टॉप-3 भारतीय बल्लेबाज

1. 355 वैभव सूर्यवंशी बनाम इंग्लैंड, 2025

2. 351 शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2017

3. 291 अंबाती रायडू बनाम इंग्लैंड, 2002

बता दें कि इस सीरीज के सभी मैचों में वैभव ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया था। लेकिन चौथे मैच में उन्होंने जिस तरह की तूफानी पारी खेली, उससे फैंस काफी ज्यादा प्रभावित हुए थे। बाएं हाथ के इस प्लयेर ने उस मुकाबले में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की थी और महज 52 गेंदों में 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया था। अपनी इस पारी में सूर्यवंशी ने 78 गेंदों पर 13 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 143 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 55 रन से जीता था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications