Vaibhav Suryavanshi Big Hundred: भारत की अंडर-19 टीम ने यूथ वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 55 रन से करारी शिकस्त दी और सीरीज में 1-3 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक की मदद से 9 विकेट खोकर 363 रन बनाए थे। जवाबी पारी में इंग्लैंड की टीम 46वें ओवर में 308 रनों पर ढेर हो गई। अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 7 जुलाई को होगा। वैभव सूर्यवंशी ने जमकर की चौकों-छक्कों की बरसात टॉस हारकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। आयुष म्हात्रे 5 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, इसके बाद वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा कहर बनकर इंग्लैंड की टीम पर टूटे। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 200 से ऊपर रनों की साझेदारी हुई। सूर्यवंशी ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की और 52 गेंदों पर शतक पूरा किया। उन्होंने 78 गेंदों पर 143 रन की कमाल की पारी खेली। इस दौरान RR के इस 14 वर्षीय बल्लेबाज ने 13 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं, विहान के बल्ले से भी सेंचुरी आई। उन्होंने 121 गेंदों का सामना किया और 123 रन बनाए। विहान की पारी में 15 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और टीम ने पूरे ओवर खेलकर 9 विकेट खोकर 363 रन बनाए। रॉकी फ्लिंटॉफ की शतकीय पारी गई बेकारजवाबी पारी में इंग्लैंड की तरफ से बढ़ी उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला। खासकर के रॉकी फ्लिंटॉफ की तरफ से, जिन्होंने 91 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन की बेहतरीन पारी खेली। अपनी इस पारी में एंड्रू फ्लिंटॉफ के बेटे ने 7 चौके और 4 छक्के जमाए। उनके अलावा जोसेफ मूर्स (52) और बीजे डॉवकिंस (67) के बल्ले से भी कुछ आकर्षक शॉट्स देखने को मिले। दोनों ने अर्धशतक जड़े। हालांकि, ये पारियां इंग्लैंड की हार टालने में नाकाम रहीं। इंग्लिश टीम 45.3 ओवरों में 309 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से नमन पुष्पक ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। वैभव सूर्यवंशी इस सीरीज में अब तक काफी दमदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 4 मैचों में 322 रन बनाए हैं। एक शतक और एक फिफ्टी शामिल है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि सीरीज के अंतिम मैच में वो कितने रन कूटते हैं।