Vaibhav Suryavanshi INDU19 vs ENGU19 1st Youth Test: भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी लगातार अपने प्रदर्शन को लेकर चर्चा में हैं। आईपीएल 2025 में जब उन्होंने अपनी दस्तक दी और ताबड़तोड़ शतक लगाया। उसके बाद से सभी की नजरें उनके ऊपर टिकी रहती हैं। इस वक्त भारत की सीनियर टीम इंग्लैंड के दौरे पर कमाल कर रही है। वहीं सूर्यवंशी भी अंडर 19 टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर हैं और लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं।
पांच मैचों की वनडे सीरीज में जलवा बिखेरने के बाद यूथ टेस्ट की शुरुआत होते ही पहली पारी में उनका वो जलवा नहीं दिखा है। वह पहली टेस्ट पारी में 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाए। गौरतलब है कि इस दौरे पर भारतीय अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड को 3-2 से सीरीज में मात दी थी। अब इस दौरे पर टीम दो चार दिवसीय यूथ टेस्ट खेलेगी। पहला मुकाबला बेकेनहम के केंट काउंटी ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
तीन चौकों से शुरुआत फिर हुए आउट
वैभव सू्र्यवंशी ने टेस्ट की शुरुआत से पहले पांच वनडे मैचों की सीरीज में 174 के स्ट्राइक रेट और 71 की औसत से 355 रन बनाए थे। 143 और 86 रन की पारियां उनकी चर्चा का केंद्र थीं। उसके बाद टेस्ट की शुरुआत में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी। वैभव ने शुरुआत भी इसी तरह की और जेम्स मिंटो के पहले व टेस्ट मैच के पहले ओवर में उतरते ही पहली, चौथी और छठी गेंद पर चौके लगा दिए। मगर इसके बाद एलेक्स ग्रीन के ओवर में वह 14 रन पर पवेलियन लौट गए। इससे निश्चित ही इस 14 वर्षीय खिलाड़ी के फैंस निराश हुए होंगे।
आपको बता दें कि वनडे सीरीज में वैभव ने शानदार 48, 45, 86, 143 और 33 रनों की तेजतर्रार पारियां खेली थीं। मगर टेस्ट में उनकी शुरुआत इस तरह जरूर नहीं हो पाई। मगर अभी उनके पास तीन और ऐसे मौके आना बाकी हैं। अभी यह यूथ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला है। इस मैच की दूसरी पारी के साथ 20 जुलाई से 23 जुलाई तक खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट भी अभी बाकी है। ऐसे में 14 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर के पास खुद को व्हाइट बॉल के बाद रेड बॉल में भी साबित करने का मौका होगा।