Rajasthan Playing 11 for SRH Match : आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स को अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के स्क्वॉड में बड़ा बदलाव हुआ है। संजू सैमसन इंजरी की वजह से पहले तीन मैचों में कप्तानी नहीं करेंगे। उनकी जगह रियान पराग को टीम का कप्तान बनाया गया है। संजू सैमसन पहले तीन मैचों के दौरान केवल एक बल्लेबाज के तौर पर ही नजर आएंगे। उनकी जगह पर रियान पराग कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
राजस्थान रॉयल्स के पास कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी हैं ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए इन 3 प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है।
3.वैभव सूर्यवंशी
13 साल के वैभव सूर्यवंशी की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। जब उन्हें ऑक्शन के दौरान पिक किया गया था, तभी उनको लेकर काफी बात हुई थी। वो आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि अभी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी का खेलना काफी ज्यादा मुश्किल है। वैभव सूर्यवंशी के पास अभी उतना ज्यादा अनुभव नहीं है। ऐसे में उन्हें आईपीएल में अपने पहले मुकाबले के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
2.आकाश मढवाल
आकाश मढवाल ने भारत के लिए अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है लेकिन आईपीएल में जरूर वो मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में अभी तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 19 विकेट चटका चुके हैं। इससे पहले वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं और उनके लिए बेहतर प्रदर्शन किया था। हालांकि आकाश मधवाल इस बार राजस्थान रॉयल्स के स्क्वॉड का हिस्सा हैं लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका मिलना मुश्किल है।
1.क्वेना मफाका
दक्षिण अफ्रीका के युवा गेंदबाज क्वेना मफाका ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्हें इसी वजह से आईपीएल में जगह मिली थी। पिछले सीजन वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे जहां पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इस बार मफाका राजस्थान रॉयल्स के स्क्वॉड का हिस्सा हैं। हालांकि पहले मैच में क्वेना मफाका को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना काफी मुश्किल है।