Team India Playing 11 Lord's Test: एजबेस्टन में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 336 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। शुभमन गिल एंड कंपनी के लिए जीत ज्यादा ही खास बन गई, क्योंकि इस वेन्यू पर 58 साल में टीम इंडिया की यह पहली टेस्ट जीत थी। अब सभी की नजर लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट पर हैं, जो 10 जुलाई से शुरू होगा। अगले मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा हो रही है और पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन को लगता है कि शायद नितीश रेड्डी को ड्रॉप किया जा सकता है, क्योंकि मेहमान टीम को शायद अतिरिक्त बल्लेबाजी की जरूरत न पड़े।
भारत ने एजबेस्टन में बल्लेबाजी में गहराई के कारण नितीश रेड्डी के साथ-साथ वाशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग 11 में मौका दिया था। कप्तान शुभमन गिल ने भी टॉस में बताया था कि बल्लेबाजी में डेप्थ लाने की वजह से ही कुलदीप यादव को बाहर करना पड़ा। ऐसे में दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद, शायद अब टीम इंडिया को अतिरिक्त ऑलराउंडर की जरूरत न पड़े।
वरुण आरोन ने बताया टीम इंडिया की प्लेइंग में संभावित बदलाव
स्टार स्पोर्ट्स के खास शो पर बातचीत के दौरान वरुण आरोन ने कहा कि शायद नितीश रेड्डी को बाहर किया जाए, क्योंकि उन्होंने बर्मिंघम में बल्ले और गेंद से ज्यादा योगदान नहीं दिया था। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा को बरकरार रखा जा सकता है, क्योंकि उनकी तारीफ मैच के बाद शुभमन गिल ने की थी। आरोन ने कहा,
"स्पष्ट रूप से, भारत लॉर्ड्स में काफी ज्यादा आत्मविश्वास के साथ उतरेगा। प्रैक्टिस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना होगा क्योंकि हर एक गेंदबाज और बल्लेबाज ने मैदान में समय बिताया है। सिर्फ नितीश रेड्डी ही हैं, जो शायद लॉर्ड्स में खेलते नजर न आएं। भारत को अब वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के होने के कारण अतिरिक्त बल्लेबाजी की आवश्यकता नहीं हो सकती। इसके अलावा, गिल द्वारा कृष्णा की प्रशंसा के कही गई बातें यह दर्शा सकती हैं कि उन्होंने यह इशारा दिया है कि प्रसिद्ध खेल सकते हैं। वे चार तेज गेंदबाज और दो अच्छे स्पिनर के साथ जा सकते हैं।"
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर को रिप्लेस करने वाले नितीश रेड्डी दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे और कुल दो रन बना पाए। वहीं गेंदबाजी में भी उनको निराश होना पड़ा और एक भी विकेट हाथ नहीं लगा। अब लॉर्ड्स में जसप्रीत बुमराह की वापसी होनी है, ऐसे में अगर भारत प्रसिद्ध कृष्णा को मौका देता है तो फिर नितीश को बाहर किया जा सकता है।